2012-04-14 17:04:07

सरकार धार्मिक फासीवाद के विरुद्ध कदम उठाये


लाहौर, 14 अप्रैल, 2012 (एशियान्यूज़) पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओ और स्वयंसेवी संस्थाओं ने लाहौर में एक प्रदर्शन कर माँग की है कि सरकार धार्मिक फासीवाद के विरुद्ध कदम उठाये।

प्रदर्शन में भाग ले रहे फादर जोन मोल ने कहा, " विगत पाँच वर्षों में 400 से 500 ख्रीस्तीयो को बलपूर्वक इस्लाम धर्म में शामिल करा लिया गया है। यह बड़े ही शर्म की बात है।"

उन्होंने कहा, " हाल के वर्षों में कई हिन्दु युवतियों का अपहरण किया गया और उनसे निकाह कर लिया गया और जबरन इस्लाम बना दिया गया।" एक हिन्दु सामाजिक कार्यकर्ता दिलिप कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता चाहते हैं कि वे अपहरण करना जारी रखें और सबों को मुसलमान बना लें पर हम ऐसा होने नहीं देंगे।"

फादर मोल ने सरकारी अधिकारियों पर अपना रोष प्रकट करते हुए कहा, " युवतियों का अपहरण करना कई मुसलमानों का धन्धा बन गया है पर सरकार ने अपनी आँखें बन्द कर ली है।"

उन्होंने बतलाया कि हाल में रिंकी नामक एक युवति का अपहरण कर लिया गया था और उसे जबरन शादी की गयी और मुसलमान बना दिया गया।

रिंकी को जब अदालत में लाया गया तब उसने कहा, "मुझे मार डालो या जेल भेज दो पर पर उस व्यक्ति के पास मत भेजो जिसने मुझे मुसलमान बनाया।"

अदालत ने एक विचित्र निर्णय लेते हुए रिंकी को तीन सप्ताह के लिये जेल भेज दिया ताकि वह निर्णय करे कि उसे क्या वह मुस्लिम बनना चाहती है।

उधर एक अन्य घटना की चर्चा करते हुए दियल सिंह ने बतलाया कि एक मुस्लिम लड़की तीन हिन्दु लड़कों के साथ अपना रिश्ता बढ़ाया तो लड़की के परिवार वालों ने तीनों लड़कों को मरवा डाला।

उन्होंने सरकार से माँग की है कि इस तरह की बर्बरता समाप्त हो।















All the contents on this site are copyrighted ©.