2012-04-14 17:03:10

नेता एकता, मेल-मिलाप और सद्भावना के लिये कार्य करें


कोलोम्बो, 14 अप्रैल, 2012 (एशियान्यूज़) श्री लंका के कोलोम्बो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल माल्कोल्म रंजीत ने अपने पास्का संदेश में लोगों को आमंत्रित किया है कि वे पवित्र आत्मा से प्रार्थना करें ताकि वे देश के नेताओं को पुनर्जीवित येसु के वरदानों से भर दें ताकि वे एकता, मेल-मिलाप और सद्भावना के लिये कार्य कर सकें।

कोलोम्बो के महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि हमें इस बात को पहचानना चाहिये कि पूरे देश में तनाव का वातावरण है विशेष करके संयुक्त राष्ट्र संघ ने श्रीलंका में जातीय संघर्ष के दौरान सेना और तमिल विद्रोहियों द्वारा कथित युद्ध अपराधों का अनुमोदन किया है।

कार्डिनल रंजीत ने कहा आज के समाज में कई ऐसे चिह्न हैं जो इस बात की ओर इंगित करते हैं कि समाज में हिंसा की अधिकता है इसलिये इस बात की ज़रूरत है कि हम हर हाल में जीवन का सम्मान करें।

उन्होंने कहा कि संत पापा जोन पौल द्वितीय ने अपने दस्तावेज़ एवानजेलियुम वितय में इसी बात निवेदन किया था।

कार्डिनल ने कहा कि श्री लंका के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि वह बीती दुःखद बातों को भूल कर न्याय के लिये कार्य करे और गलतियाँ फिर से न दुहरायी जायें। पुनर्जीवित येसु मसीह हमारी इस यात्रा में हमारे साथ हैं।

उन्होंने लोगों को आमंत्रित किया कि उनकी उपस्थिति का अनुभव करें और स्वर्ग राज्य के निर्माण में अपना योगदान दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.