2012-04-12 13:03:18

वाटिकन सिटीः कार्डिनल लूईस मारतीनेस के निधन पर सन्त पापा ने व्यक्त किया शोक


वाटिकन सिटी, 12 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): पोर्तो रिको के कार्डिनल लूईस मारतीनेस के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की है।

पोर्तो रिको के सेवानिवृत्त कार्डिनल लूईस मारतीनेस का दस अप्रैल को एक लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे 89 वर्ष के थे। 57 वर्ष तक कार्डिनल मारतीनेस सान हुवान पोर्तो रिको के धर्माध्यक्ष रहे थे।

बुधवार को सान हुवान पोर्तो रिको के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष रोबेर्तो ओक्तावियो गोनज़ालेस नीवेस के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने दिवंगत कार्डिनल के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा सम्पूर्ण महाधर्मप्रान्त के प्रति अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन दिया।
सन्त पापा ने कहा, "काथलिक कलीसिया को अर्पित कार्डिनल लूईस मारतीनेस की दीर्घकालीन प्रेरिताई के लिये हम प्रभु ईश्वर को धन्यवाद देते हैं।"

उन्होंने स्मरण दिलाया कि कार्डिनल लूईस मारतीनेस ने द्वितीय वाटिकन महासभा में भाग लिया था तथा महासभा के सुझावों को पोर्तो रिको में लागू कर स्थानीय कलीसिया के नवीकरण में अनुपम योगदान दिया था। दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सन्त पापा ने कहा, "कार्डिनल लूईस मारतीनेस ने अपने कार्यों में ईश्वर एवं कलीसिया के प्रति प्रेम का साक्ष्य प्रदान किया तथा सुसमाचर के सन्देश को जन जन में फैलाने के लिये सदैव समर्पित रहे।"

सात अप्रैल को कार्डिनल मूसा दाऊद तथा दस अप्रैल को पोर्तो रिको के एकमात्र कार्डिनल लूईस मारतीनेस के निधन के बाद कलीसिया के कार्डिनलमण्डल में 210 कार्डिनल रह गये हैं जिनमें 87 अस्सी वर्ष की आयु पार कर गये हैं। 123 कार्डिनल अस्सी वर्ष की आयु से कम हैं तथा भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.