2012-04-12 11:45:30

वाटिकन सिटीः ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा वाटिकन की लाइब्रेरी अब ऑन लाईन


वाटिकन सिटी, 12 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): ऑक्सफ्रोर्ड विश्वविद्यालय की लाइब्रेरीयाँ तथा वाटिकन की लाइब्रेरी की सामग्री अब पाठकों को ऑन लाईन उपलब्ध हो सकेगी।

विश्वविद्यालय के बोडलायन ग्रन्थागारों तथा वाटिकन के प्रेरितिक ग्रन्थागार ने घोषणा की है कि वे 15 लाख प्राचीन मूलपाठों को डिजिटाईज़ कर, निशुल्क, इनटरनेट पर उपलभ्य बनायेंगे।

ग्रन्थागारों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीन विषयों पर मूलपाठ ऑनलाईन उपलब्ध हो सकेंगेः ग्रीक हस्तलिपियाँ, 15 वीं शताब्दी में मुद्रित किताबें तथा इब्रानी भाषा में प्रकाशित पुस्तकें। विज्ञप्ति में कहा गया कि इन ग्रन्थों के सघन संग्रह तथा इनमें व्याप्त विद्वता के महत्व को ध्यान में रखकर इनका चयन किया गया है।

वाटिकन लाइब्रेरी के परमधर्मपीठीय पुस्त-पाल, कार्डिनल राफायल फरीना ने कहा, "अपने सांस्कृतिक कोष को सुरक्षित रखकर तथा उसे लोगों के लिये उपलभ्य बनाकर वाटिकन लाईब्रेरी ने, विगत छः शताब्दियों के अन्तराल में, मानव जाति को जो सेवा प्रदान की है उसके लिये अब एक नया द्वार खुला है।"

उन्होंने कहा कि मीडिया के नये उपकरणों का प्रयोग वाटिकन लाइब्रेरी के विश्वव्यापी एवं सार्वभौमिक मिशन को विस्तृत एवं परिपुष्ट करता है।

रोमन पोलान्स्की न्यास द्वारा अर्पित तीस लाख यूरो के अनुदान से यह पहल सम्भव हो सकी है।










All the contents on this site are copyrighted ©.