2012-04-07 09:26:01

रोमः इटली के राष्ट्रपति ने सन्त पापा को पास्का महापर्व की दी हार्दिक बधाई


रोम, 07 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): पास्का या ईस्टर महापर्व के उपलक्ष्य में इटली के राष्ट्रपति जोर्जो नापोलीतानो ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के नाम एक सन्देश प्रेषित कर अपनी तथा सम्पूर्ण इटली की जनता की ओर से पास्का की हार्दिक बधाईयाँ अर्पित की हैं।

राष्ट्रपति नापोलीतानो ने लिखा, "पास्का महापर्व नवजीवन एवं शांति का महान सन्देश लेकर आता है जो ख़तरनाक संकट के दौर से गुज़र रही आज की जटिल अन्तरराष्ट्रीय परिस्थितियों में अनमोल है। इस महापर्व से इटली को भी प्रेरणा मिलेगी जिसकी राजनैतिक एवं सामाजिक शक्तियाँ, प्रतिबद्धता के साथ, अन्तरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर छाये आर्थिक संकट से उभरने का हर सम्भव प्रयास कर रही हैं ताकि भावी पीढ़ियों के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।"

राष्ट्रपति ने लिखा, "कलीसिया के परमाध्यक्ष के प्रेरितिक मिशन के प्रति सम्मान एवं मैत्री की भावना में मैं आपके प्रति पास्का महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ।"









All the contents on this site are copyrighted ©.