2012-04-06 11:02:50

भूबनेश्वरः उड़ीसा के काथलिक बन्धकों की सुरक्षित रिहाई हेतु प्रार्थना कर रहे हैं, धर्माध्यक्ष बरवा


भूबनेश्वर, 06 अप्रैल सन् 2012 (एशियान्यूज़): उड़ीसा में कटक भूबनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जॉन बरवा ने एशिया समाचार से बातचीत में कहा कि उड़ीसा के काथलिक धर्मानुयायी, माओवादियों द्वारा अपहृत बन्धकों की सुरक्षित रिहाई हेतु, प्रार्थना कर रहे हैं।

महाधर्माध्यक्ष बरवा ने कहा, "उड़ीसा की कलीसिया, बन्धकों की सन्निकट रिहाई के समाचार पर हर्षित है। इन कठिन दिनों में हमारी प्रार्थना है कि सभी बन्धक सुरक्षित रिहा कर दिये जायें।"

ओडिशा में माओवादी गुरिल्लाओं द्वारा 14 मार्च को बन्धक बनाये गये दो इताली नागरिकों में से क्लाऊदियो कोलान्जलो को 25 मार्च को रिहा कर दिया गया था किन्तु पाओलो बुसोस्को अभी भी बन्धक हैं, उनके साथ साथ साथ बीजू जनता दल के राजनीतिज्ञ झीना हिकाका भी माओवादियों द्वारा बन्धक रखे जा रहे हैं।

बुधवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक लिखित वकतव्य में कहा था कि उड़ीसा सरकार बन्धकों की रिहाई लिये "चासी मूलिया आदिवासी संघ" के 15 सदस्यों तथा आठ माओवादी गुरिल्लाओं को जेल से मुक्त करने हेतु कार्रवाई कर रही है।

इस बीच, समाचारों में बताया गया कि शुक्रवार को राजधानी भूबनेश्वर के सरकारी गेस्टहाऊस में सरकार के तीन तथा माओवादियो के दो प्रतिनिधियों के बीच पुनः बातचीत हुई।











All the contents on this site are copyrighted ©.