2012-04-04 12:19:23

वाटिकन सिटीः मानव विरोधी सुरंगों के शिकार लोगों के प्रति सन्त पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, 04 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मानव विरोधी सुरंगों के शिकार बने लोगों के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया है।

बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर सन्त पापा ने स्मरण दिलाया कि 04 अप्रैल मानव विरोधी सुरंगों की समस्या के प्रति चेतना जागरण का अन्तररराष्ट्रीय दिवस है। इस उपलक्ष्य में उन्होंने कहा कि वे उन सब लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं जिन्होंने मानव विरोधी सुरंगों के कारण अपनी जानें गँवाई हैं, घायल हुए हैं अथवा इन सुरंगों के विनाशक परिणाम भुगत रहे हैं।

सन्त पापा ने कहा वे उन सब लोगों को प्रोत्साहन देते हैं जो मानवजाति को इन भयावह एवं विनाशात्मक अस्त्रों से मुक्त करने के लिये कार्यरत हैं। उन्होंने स्मरण दिलाया कि मानव विरोधी सुरंगों पर प्रतिबन्ध के प्रभावी होने के अवसर पर धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने कहा था कि ये सुरंगें मनुष्यों को, विनाश एवं मृत्यु के भय के बिना, जीवन की राह पर चलने से रोकती हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.