2012-04-02 12:09:19

वाटिकन सिटीः खजूर इतवार के दिन देवदूत प्रार्थना के अवसर पर दिया गया सन्त पापा का सन्देश


वाटिकन सिटी, 02 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, रविवार दो अप्रैल को, खजूर इतवार के उपलक्ष्य में देश विदेश से रोम आये तीर्थयात्रियों को, देवदूत प्रार्थना के बाद, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस प्रकार सम्बोधित किया,

"अति प्रिय भाइयो एवं बहनो,
खजूर इतवार का धर्मविधि तथा ख्रीस्तयाग समारोह के उपरान्त, आज यहाँ उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। सभी कार्डिनलों, धर्माध्यक्ष भाइयों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों, धर्मबहनों एवं समस्त विश्वासियों के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूँ। यहाँ उपस्थित सभी युवाओं का मैं सस्नेह अभिवादन करता हूँ, विशेष रूप से, मैडरिड में विगत वर्ष विश्व युवा दिवस आयोजित करने वाली समिति तथा सन् 2013 में, आगामी विश्व युवा दिवस का आयोजन करनेवाली करियो दे जानेरो से आई समिति का मैं हार्दिक स्वागत करता हूँ। साथ ही विश्व युवा दिवसों के समय, लोकधर्मी विश्वासियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में, सम्मेलनों एवं बैठकों का आयोजन करनेवाली आयोजक समिति का भी मैं अभिवादन करता हूँ।"


तदोपरान्त सन्त पापा ने विभिन्न भाषाओं में भक्त समुदाय को सम्बोधित किया। अँग्रेज़ी भाषा भाषियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने कहाः "अति प्रिय भाइयो एवं बहनो, आज खजूर इतवार है। जैरूसालेम में प्रभु येसु के स्वागत समारोह की याद करते हुए रोम में आप सबका स्वागत करते मैं अत्यधिक हर्षित हूँ। विशेष रूप से, मेरे साथ प्रार्थना करने यहाँ आये हज़ारों युवा मेरे आनन्द का कारण हैं। मेरी मंगलयाचना है कि यह पुण्य सप्ताह सभी के लिये ख्रीस्त के दुखभोग एवं मरण से ओत् प्रोत् रहे, पश्चाताप से पापों को धोने की शक्ति दे तथा ईश कृपा द्वारा प्रेम एवं भाई की सेवा से परिपूर्ण जीवन के चयन हेतु प्रेरित करे। ईश्वर का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे।"

इतना कहकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सबके प्रति पुण्य सप्ताह तथा पास्का की शुभकामनाएँ अर्पित कीं तथा सभी पर ईश्वर की कृपा एवं शांति का आह्वान कर सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.