2012-04-02 14:23:31

1 लाख डॉलर की राशि सीरिया की कलीसिया के लिये


रोम, 2 अप्रैल, 2012 (एशियान्यूज़) उदारतापूर्ण कार्यो के लिये बनी परमधर्मपीठीय कौंसिल ‘कोर ऊनुम’ ने सीरिया में गृह युद्ध से त्रस्त लोगों के लिये 1 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दान की।
शनिवार 31 मार्च को ‘कोर ऊनुम’ के सचिव मोन्सिन्योर जियामपियेतरो दल तोसो ने संत पापा की ओर से सीरियन कलीसिया के प्रतिनिधि मोन्सिन्योर ग्रेगोरियोस तृतीय लहाम को उक्त राशि सौंपी।
वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के द्वारा ‘कोर ऊनुम’ ने कहा, "हमें इस बात की जानकारी है कि संत पापा ने कई बार इस बात को दुहराया है कि सीरिया में हिंसा अंत हो और शांति और सार्वजनिक हित के लिये दोनों पार्टियाँ वार्ता और मेल-मिलाप का रास्ता अपनायें।" संत पापा ने लोगों से अपील की है कि सीरिया के लोगों के लिये प्रार्थना करें।
कारितास लेबानोन के अध्यक्ष फादर पादाउल ने एशियान्यूज़ को बताया कि कोर ऊनुम का दान देने की पहल इस बात का चिह्न है कि चर्च सीरिया की पीड़ित कलीसिया के प्रति सहानुभूति रखती है। उन्होंने कहा कि मदद-राशि, मदद के रूप में उतनी महत्त्वपूर्ण नहीं है जितनी की एक आध्यात्मिक सहायता के रूप में।
उन्होंने यह भी जानकारी दी की हाल के महीनों में कारितास लेबानान ने सीरिया के विभिन्न शहरों जैसे होम्स, अलेप्पो, दमस्कुस और कई पल्लियों को ज़रूरी सामान और चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराती रही है।
विदित हो कि सीरिया की सरकार और विद्रोहियों के बीच पिछले मार्च 2011 से युद्ध जारी है जिससे करीब 9 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार 20 हज़ार लोग देश छोड़ कर लेबानोन और तुर्की में शरण लिये हुए हैं।


















All the contents on this site are copyrighted ©.