2012-03-29 12:07:11

हवानाः सन्त पापा ने फीदेल कास्त्रो से की मुलाकात


हवाना, 29 मार्च सन् 2012 (सेदोक): क्यूबा की राजधानी हवाना स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में बुधवार को, क्यूबा से विदा लेने से पूर्व, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पूर्व राष्ट्रपति फीदेल कास्त्रो से मुलाकात की।
ग़ौरतलब है कि अस्वस्थ रहने के कारण, सन् 1959 ई. से क्यूबा के राष्ट्रपति रहे फीदेल कास्त्रो ने चार वर्ष पूर्व राष्ट्रपति पद का त्याग कर अपने भाई राऊल कास्त्रो को क्यूबा का राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया था।
सेवानिवृत्त क्यूबा के नेता फादेल कास्त्रो तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के बीच 30 मिनट तक बातचीत चली जिसके दौरान 85 वर्षीय फादेल कास्त्रो ने सन्त पापा से कलीसिया में आये परिवर्तनों के बारे में पूछा। दोनों नेताओं ने अपनी ढलती उम्र पर भी विनोदपूर्ण सम्वाद किया। अप्रैल माह में 85 वर्ष पूरे करने वाले सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि यह सच है कि वे बूढ़े हो चले हैं किन्तु अब भी वे अपने सारे काम करने में समर्थ हैं।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि, किशोरावस्था में येसु धर्माजियों से शिक्षा प्राप्त करनेवाले, क्यूबा के फीदेल कास्त्रो ने सन्त पापा से ढेर सारे सवाल कर डाले। उन्होंने कलीसिया की शिक्षा में आये परिवर्तनों के बारे में पूछा। साथ ही यह भी प्रश्न किया कि सन्त पापा का क्या काम है? उनकी दिनचर्या कैसी होती है? आज विश्व को कौनसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है?
मुलाकात के बाद जारी एक विडियो में 85 वर्षीय कास्त्रो को, काले वस्त्र धारण किये, परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास आते हुए दर्शाया गया। जर्जर आयु में भी कास्त्रो सन्त पापा से मिलने के लिये उत्सुक दिखाई दिये। फादर लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा से मिलते ही कास्त्रो बड़बड़ाये, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।" उन्होंने अपनी जीवन संगिनी डालिया सोतो देल वाले तथा दो सन्तानों का भी परिचय कराया तथा सन्त पापा से निवेदन किया कि वे उन्हें कुछ किताबें प्रेषित करें। फादर लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा तथा फीदेल कास्त्रो के बीच हुई मुलाकात मैत्री और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
परमधर्मपीठीय प्रेरितिक दूतावास से विदा होने से पूर्व फीदेल कास्त्रो तथा उनके परिवार सदस्यों ने सन्त पापा के साथ तस्वीरें खिंचवाई तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।










All the contents on this site are copyrighted ©.