2012-03-28 11:38:49

हवानाः सन्त पापा ने राष्ट्रपति कास्त्रो से की मुलाकात, परिवर्तनों का किया निवेदन


हवाना, 28 मार्च सन् 2012 (सेदोक): क्यूबा की राजधानी हवाना में मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो से औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने साम्यवादी पार्टी द्वारा प्रशासित क्यूबा में काथलिक कलीसिया की भूमिका को समृद्ध बनाने हेतु उपयुक्त परिवर्तनों का निवेदन किया।
क्यूबा के राष्ट्रपति तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की बातचीत लगभग आधे घण्टे तक चली जिसके बाद वाटिकन ने इस बात की पुष्टि की कि बातचीत के दौरान क्यूबा से "मानवतावादी निवेदन" किया गया। इससे इन अटकलों को तूल मिला है कि वाटिकन क्यूबा में क़ैद राजनैतिक बन्दियों की अथवा कारावास में बन्द अमरीका के एलेन ग्रॉस की रिहाई चाहता है।
हवाना के क्राँति भवन में, मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा ने राऊल कास्त्रो से यह भी अनुरोध किया कि वे प्रभु येसु के दुखभोग दिवस यानि गुड फ्रायडे को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दें ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार 14 वर्ष पूर्व, सन् 1998 में, धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की क्यूबा यात्रा के समय पूर्व राष्ट्रपति फीदेल कास्त्रो ने क्रिसमस को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया था।
पूर्व राष्ट्रपति फीदेल कास्त्रो ने मंगलवार रात को एक वेद साईट पर प्रकाशित किया था कि वे बुधवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात करेंगे। वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि अब तक फीदेल कास्त्रो सन्त पापा के किसी भी समारोह में शरीक नहीं हो पाये थे। चार वर्षों पूर्व अपनी बीमारी के कारण फीदेल कास्त्रो ने राष्ट्रपति पद त्याग कर अपने भाई राऊल कास्त्रो को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया था। राऊल कास्त्रो ने क्यूबा की सोवियत शैली वाली अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिये अनेक सराहनीय कदम उठाये हैं तथा सामाजिक मुद्दों पर काथलिक कलीसिया को एक प्रभावशाली मध्यस्थ घोषित कर कलीसिया के साथ सम्बन्धों में सुधार का प्रयास किया है। क्यूबा की कलीसिया तथा यहाँ के नागरिकों की आशा है कि आर्थिक और सामाजिक सुधारों के साथ साथ राजनैतिक सुधारों की भी बहाली हो ताकि सभी नागरिक स्वतंत्रता में जीवन यापन का आनन्द प्राप्त कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.