2012-03-25 12:17:32

गुआनाहुआतोः सन्त पापा बच्चों के विरुद्ध दुराचारों के प्रति चिन्तित, वाटिकन प्रवक्ता


गुआनाहुआतो, 25 मार्च सन् 2012 (सेदोक): मेक्सिको में कुछेक पुरोहितों द्वारा बच्चों और युवाओं के विरुद्ध दुराचार का प्रश्न कई बार समाचार पत्रों और पत्रकारों द्वारा उठाया जाता रहा है।

शनिवार को बच्चों को सम्बोधित शब्दों में सन्त पापा ने मेक्सिको के फादर मारसियल के विषय में प्रत्यक्ष रूप से कुछ नहीं कहा किन्तु वयस्कों से उन्होंने बच्चों और युवाओं को विशेष सुरक्षा प्रदान करने का भी अनुरोध किया ताकि वे विश्वासपूर्वक भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बन सकें। "लीजन ऑफ क्राईस्ट नामक धर्मसंघ" के संस्थापक फादर मारसियल पर यौन दुराचार के आरोप लगाये गये हैं। सन् 2008 में मारसियल की मृत्यु हो गई थी। शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि इतने अधिक युवाओं के चेहरों पर खुशी के बीच उन युवाओं के प्रति हम चिन्तित हैं जिन्हें कुछेक पुरोहितों के यौन दुराचार का शिकार बनना पड़ा। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म से पीड़ित युवाओं की चंगाई के लिये सन्त पापा अनवरत प्रार्थना कर रहे हैं तथा उन्हें हर प्रकार की मदद प्रदान करने हेतु उन्होंने स्थानीय कलीसियाओं को निर्देश भी दिये हैं।

विश्व को ख्रीस्तीय धर्म के मूल्यों की याद दिलाने हेतु काथलिक कलीसिया युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करती रही है ताकि नवीन पीढ़ियाँ उस विश्वास के मूल्यों से परिचित होवें जिसे उनके माता पिताओं ने भुला दिया है। विगत वर्षों में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें यूरोप को उसकी ख्रीस्तीय जड़ों का स्मरण दिलाने हेतु प्रयास करते रहे हैं किन्तु मेक्सिको भी आधुनिक जगत के उपभोक्तावाद एवं धन की चकाचौंध से अछूता नहीं रहा है। भले ही मेक्सिको की 92 प्रतिशत जनता स्वतः को काथलिक धर्मानुयायी घोषित करती है तथापि हाल में किये गये सर्वे के अनुसार 65 प्रतिशत लोग ही कलीसिया की धर्मविधियों एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेते हैं। इनमें पुनः विश्वास की ज्योत जगाना सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की इस प्रेरितिक यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है।










All the contents on this site are copyrighted ©.