2012-03-23 16:32:35

विश्व युवा दिवस प्रेरिताई पर अध्ययन के लिए बैठक का आयोजन


वाटिकन सिटी 23 मार्च 2012 (जेनिथ) लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति युवा प्रेरिताई में संलग्न लोगों के लिए रोम में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक विश्व युवा दिवस पर चिंतन करने तथा रियो दि जनेरो में सम्पन्न होनेवाले आगामी विश्व युवा दिवस की तैयारी में सहायता करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन करने जा रही है जिसमें 98 देशों के प्रतिनिधि तथा सन 2011 में मैड्रिड में सम्पन्न विश्व युवा दिवस समारोह एवं सन 2013 में ब्राजिल के रियो डि जनेरो में सम्पन्न होनेवाले आगामी विश्व युवा दिवस के अधिकारी भाग लेंगे.
परमधर्मपीठीय समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मेषपालीय प्रेरिताई सेवा में संलग्न लोगों के लिए यह चिंतन करने का महत्वपूर्ण समय होगा जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे जो 45 समुदायों, संगठनों तथा काथलिक युवा अभियानों से जुड़े हैं। बैठक का शुभारम्भ 29 मार्च को लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिस्लास रिलको के स्वागत संबोधन से होगा। शेष दिन सन 2011 में सम्पन्न विश्व युवा दिवस के संगठनात्मक और मेषपालीय पहलूओं पर अध्ययन करने में तथा इस समारोह से विश्व भर के लिए मिले परिणामों पर विचार करने के लिए व्यतीत किया जायेगा। अगले दिन बैठक में रियो दि जनेरो पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। इस शहर के महाधर्माध्यक्ष तथा ब्राजील में युवा प्रेरिताई के अधिकारी शामिल होंगे। 31 मार्च को युवाओं के प्रशिक्षण-चर्च की मिशन प्राथमिकता विषय पर चिंतन किया जायेगा। लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव धर्माध्यक्ष जोसेफ क्लेमेंस तथा सलेशियन युवा प्रेरिताई के काउंसलर जेनेरल फादर फाबियो अतारद इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
रविवार पहली अप्रैल, खजूर रविवार के दिन 27 वाँ धर्मप्रांतीय स्तर का विश्व युवा दिवस समारोह है। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अध्यक्षता में संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में सम्पन्न होनेवाले ख्रीस्तयाग समारोह में इस बैठक के प्रतिभागी शामिल होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.