2012-03-23 16:18:08

मेक्सिको वासियों की आशा संत पापा की यात्रा मेक्सिको में शांति को बढावा देगी


लियोन मेक्सिको 23 मार्च 2012 (रायटर) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की मेक्सिको की पहली प्रेरितिक यात्रा से देश के काथलिक विश्वासियों को आशा है कि वे शांति स्थापना के लिए सुदृढ़ संदेश प्रदान करेंगे ताकि गहन धार्मिक देश में क्रूर ड्रग युद्ध या मादक पदार्थों की तस्करी के कारण होनेवाले संघर्षों को दूर करने के लिए सहायता मिल सके।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें मेक्सिको की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन काथलिक विश्वासियों के गढ़ लियोन शहर पहुँचेंगे जो अब तक ड्रग माफिया और सुरक्षा बलों के मध्य होनेवाले संघर्षों से बचा रहा है। पिछले पाँच वर्षों में ड्रग माफिया और सुरक्षा बलों के मध्य संघर्ष के कारण देश में लगभग 50 हजार लोग मारे गये हैं।

मेक्सिको में वाटिकन के राजदूत क्रिस्टोफ पियेरे ने कहा कि संत पापा मेक्सिको के दुःख दर्द की उपेक्षा नहीं करेंगे। हिंसा के बारे में बातचीत की जा रही है इसे हम छिपा नहीं सकते हैं लेकिन मेक्सिको में हिंसा से कहीं अधिक और कुछ है, लोगों में सौहार्दपूर्ण जीवन जीने की इच्छा है और इसीलिए संत पापा यहां आ रहे हैं।

एक स्थानीय चिकित्सक रूबेने सांतिबानेज ने कहा कि कलीसिया हिंसा का जवाब दे, हमें ऐसा संदेश दे ताकि परिवर्तन आये। हम इन सबसे ऊब गये हैं और हमारा समाज घायल हो गया है। संत पापा का स्वागत करने के लिए लियोन में बडी संख्या में श्रद्धालु मेक्सिको वासी तैयारी कर रहे हैं तथा रविवार को लियोन में सम्पन्न होनेवाले सार्वजनिक समारोही ख्रीस्तयाग में सैकड़ों हजारों विश्वासियों की उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है।


मेक्सिको की तीन दिवसीय यात्रा सम्पन्न करने के बाद संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 26 मार्च को क्यूबा के लिए प्रस्थान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.