2012-03-23 16:33:34

काथलिक हाकी खिलाड़ी निर्विरोध राज्य सभा के सदस्य निर्वाचित


ओडिसा 23 मार्च 2012 (ऊकान) भारतीय हाकी टीम के सात वर्षों तक कप्तान रह चुके दिलीप कुमार तिर्की ओड़िसा से राज्य सभा के लिए निर्विरोध चुने गये हैं। 34 वर्षीय श्री तिर्की को बीजू जनता दल ने अपना उम्मीदवार बनाया था। राज्य सभा के लिए चुने गये दिलीप तिर्की ने ऊकान इंडिया से कहा कि वे समाज के कमजोर तबके विशेष रूप से जनजातीय और दलित समुदायों के लिए काम करेंगे। उनका ध्यान मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का विस्तार तथा खेल का विकास, विशेष रूप से हाकी पर होगा। वे धर्म और जाति का भेद किये बिना सबके लिए काम करेंगे।
ओड़िसा के सुंदरगढ़ में 25 नवम्बर 1977 को जन्मे दिलीप तिर्की सात वर्ष तक भारतीय हाकी टीम के कप्तान रहे थे। वे पेनाल्टी कार्नर विशेषज्ञ तथा विश्व हाकी जगत में सबसे सुदृढ़ रक्षकों में से एक थे। वे सन 2006 से भुवनेश्वर में एयर इंडिया में डिप्यूटी मैनेजर के रूप में काम करते रहे हैं।
कटक भुवनेश्वर महाधर्मप्रांत के लीगल सेल (कानूनी ईकाई) के अध्यक्ष फादर दिव्यासिंह पारीक्षा ने श्री तिर्की को राज्य सभा का सदस्य चुने जाने पर कहा कि उनका चुनाव जनजातीय समुदाय से उपयुक्त और गुणवान व्यक्ति को मान्यता प्रदान करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.