2012-03-21 12:52:48

वाटिकन सिटीः आयरी कलीसिया यौन दुराचार को समाप्त करने के लिये संघर्षरत, वाटिकन रिपोर्ट


वाटिकन सिटी, 21 मार्च सन् 2012 (सेदोक): आयरलैण्ड में पुरोहितों द्वारा बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचारों पर की गई जाँच पड़ताल के उपरान्त वाटिकन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया कि अतीत की ग़लतियों के बावजूद आयरी काथलिक कलीसिया यौन दुराचार को समाप्त करने तथा बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये कृतसंकल्प है।

वाटिकन द्वारा प्रेषित जाँचकर्ता दल की आठ पृष्ठीय रिपोर्ट, मंगलवार को, वाटिकन प्रेस द्वारा प्रकाशित की गई। इसमें अतीत की ग़लतियों के लिये क्षमा याचना तथा बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु सुधारों की मांग की गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचारों के आरोपों पर कार्रवाई करने में विलम्ब किया गया तथा कई बार इस विषय पर लापरवाही बरती गई। तथापि, कहा गया कि आज आयरलैण्ड के धर्माध्यक्ष, पुरोहित तथा लोकधर्मी विश्वासी बच्चों को सुरक्षापूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिये प्रशंसनीय प्रयास कर रहे हैं।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि वाटिकन द्वारा प्रेषित जाँचकर्ता दल ने आयरलैण्ड के चार महाधर्मप्रान्तों का दौरा कर काथलिक धर्माधिकारियों के साथ साथ यौन दुराचार से पीड़ित लोगों से भी मुलाकातें कीं। उन्होंने बताया कि इस विषय पर प्रकाशित लेखों एवं दस्तावेज़ों को संकलित कर ही उक्त रिपोर्ट तैयार की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरोहितों के अपराधिक कृत्य एवं विश्वासघात से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अत्यधिक दुखी हैं जिनके कारण सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया को कलंकित होना पड़ा है। कहा गया, "गहन दुख और लज्जा के साथ इस बात को स्वीकार करना पड़ता है कि जिन लोगों को बच्चों, किशोरों और युवाओं के प्रशिक्षण का कार्यभार सौंपा गया था उन्हीं ने उनका शोषण किया तथा उनके विरुद्ध यौन दुराचार किया। इसके अतिरिक्त, जिन लोगों को आरोपों पर कार्रवाई करनी थी उन्होंने भी इस समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया तथा स्थिति को सुधारने हेतु कोई उपाय नहीं किये।"

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वाटिकन जाँचकर्ता दल के सुझावों को स्वीकार कर आयरलैण्ड के काथलिक धर्माध्यक्षों ने आश्वासन दिया है कि अब से यौन दुराचार के प्रकरणों की शिकायत वे तुरन्त नागर अधिकारियों से करेंगे तथा काथलिक शिक्षण संस्थानों तथा गुरुकुलों में बच्चों एवं युवाओं को सुरक्षा का वातावरण प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.