2012-03-21 12:56:03

ईराकः ईराक में सिलसिलेवार धमाके, बगदाद के सेन्ट मैथ्यू गिरजाघर पर भी विस्फोट


ईराक, 21 मार्च सन् 2012 (एशिया समाचर): ईराक में मंगलवार को इस्लामी रूढिवादियों ने अमरीका पर ईराकी आक्रमण की नौवीं बरसी पर कई धमाके किये।

एशियान्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि बगदाद, किरकूक, करबाला तथा हिल्लाह शहरों में किये गये कम से कम 20 बम विस्फोटों में 39 व्यक्तियों की मौत हो गई है तथा कम से कम 200 लोग घायल हो गये हैं।

बगदाद के ख्रीस्तीय सूत्रों ने एशिया समाचार को बताया कि बगदाद स्थित सिरियाई ऑरथोडोक्स सेन्ट मैथ्यू गिरजाघर पर भी हमला किया गया जिसमें गिरजाघर के बाहर तैनात दो संतरियों की मौत हो गई है, पाँच अन्य व्यक्ति घायल हो गये हैं तथा गिरजाघर को भारी क्षति पहुँची है।

20 मार्च सन् 2003 को अमरीका ने तत्कालीन तानाशाह सद्दाम हुसैन को अपदस्थ करने के लिये ईराक पर आक्रमण किया था।

पर्यवेक्षकों के अनुसार अमरीकी आक्रमण के बाद से ईराक में सुरक्षा की स्थिति अत्यधिक ख़तरनाक हो गई है। देश के अरबी, कुर्दी तथा तुर्की समुदायों में सत्ता के लिये संघर्ष जारी है। अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय समुदाय को विदेशी ताकतों का साथ देनेवाला माना जाता रहा है तथा कई बार उन पर हमले किये गये हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.