2012-03-20 11:57:45

वाटिकन सिटीः वाटिकन प्रवक्ता ने की टोलूज़ आक्रमण की निन्दा


वाटिकन सिटी, 20 मार्च सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने टोलूज़ के एक यहूदी स्कूल पर किये हिंसक आक्रमण की कड़ी निन्दा की है तथा इसे शर्मनाक एवं भयावह कृत्य निरूपित किया है।

फ्रांस के दक्षिण-पश्चिमी शहर टोलूज़ में, सोमवार को, एक बंदूकधारी ने एक यहूदी स्कूल के बाहर गोलियाँ चला दी थीं जिसमें तीन बच्चों और एक शिक्षक की मौत हो गई थी।

आक्रमण ओज़र हातोराह यहूदी स्कूल के बाहर सुबह लगभग आठ बजे किया गया जब स्कूल में बच्चों का आना शुरू ही हुआ था। मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर, गोलीबारी के बाद फ़रार हो गया। प्राप्त समाचारों के अनुसार हमले के वक्त बंदूकधारी के सामने जो भी आया उसने उनपर गोली चला दी।

पत्रकारों से सोमवार सन्ध्या बातचीत में वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि फाँस के टोलूज़ शहर में हुई निरर्थक हिंसा की वे कड़ी निन्दा करते हैं जिसमें एक शिक्षक तथा तीन बच्चे मारे गये। उन्होंने कहा, "इस बेतुकी हिंसा ने फ्राँस को गहरी चोट पहुँचाई है तथा हम सब में गहन आक्रोश उत्पन्न किया है क्योंकि यह मासूम बच्चों तथा यहूदी समुदाय की एक शांतिपूर्ण शिक्षण संस्था के विरुद्ध किया गया जघन्य कृत्य था जिसकी हम कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।"

फादर लोमबारदी ने कहा, "टोलूज़ के काथलिक महाधर्माध्यक्ष रॉबर्ट ले गाल ने एक वकतव्य जारी कर इस घटना पर गहन चिन्ता व्यक्त की है तथा शोकाकुल परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है। उन्हीं की प्रार्थनाओं में एकप्राण होकर हम भी यहूदी समुदाय एवं संतप्त परिवारों के लिये प्रभु की सान्तवना की आर्त याचना करते तथा इस दुखद क्षण में उनके प्रति अपनी आध्यात्मिक एकजुटता व्यक्त करते हैं।"

घटना स्थल पर पहुंचे फ्रांस के आंतरिक मंत्री क्लाउडी ग्वेंट ने फ्रांस में यहूदी स्कूलों के आसपास चौकसी बढ़ाने का आदेश दे दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी ने भी स्कूल का निरीक्षण किया और कहा है कि फ्राँसिसी समाज में अशान्ति और असहिष्णुता फैलाने वाले को गिरफ्तार कर न्यायोचित दण्ड दिया जायेगा।

सोमवार को यहूदी स्कूल में तथा इससे पहले टोलूज़ के अन्य क्षेत्रों में हुए हिंसक हमलों के लिये नेओ नाज़ी दल को ज़िम्मेदार माना जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.