2012-03-20 11:59:40

वाटिकन सिटीः फादर लोमबारदी ने सन्त जोसफ पर सन्त पापा के प्रवचन को किया याद


वाटिकन सिटी, 20 मार्च सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन रेडियो एवं टेलिविज़न के महानिर्देशक तथा वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने, सोमवार, 19 मार्च को, सन्त बेनेडिक्ट 16 वें को, उनके पर्व दिवस के उपलक्ष्य में, वाटिकन की समस्त सम्प्रेषण माध्यम संस्थाओं की ओर से हार्दिक बधाईयाँ अर्पित कीं।

वाटिकन रेडियो के साथ बातचीत में फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस अवसर पर सन्त पापा द्वारा सन् 2009 में कैमरून की प्रेरितिक यात्रा के दौरान एक गिरजाघर में, सन्त जोसफ के पर्व दिवस के उपलक्ष्य में सम्पन्न सान्ध्य वन्दना का स्मरण कराया जिसमें सन्त पापा ने सन्त जोसफ को विनम्रता का परम आदर्श एवं सम्पूर्ण विश्व के पिताओं के लिये प्रेरणा का स्रोत निरूपित किया था।

सन्त पापा ने कहा था, "सन्त जोसफ ने एक दीन सेवक रूप में अपने परिवार का मार्गदर्शन किया। वे हमें सिखाते हैं कि धन सम्पत्ति के बग़ैर भी प्रेम किया जा सकता है तथा सादगी में सुखपूर्वक जीवन यापन किया जा सकता है।" सन्त पापा कहते हैं, "सन्त जोसफ के लिये विश्वास एवं कार्यों के बीच कोई फर्क नहीं था क्योंकि उनके सभी काम, निश्चित रूप से, विश्वास से प्रेरित थे। वे एक न्यायी एवं धर्मपरायण पुरुष थे जो सदैव ईश वचन पर मनन चिन्तन किया करते थे।"

फादर लोमबारदी ने कहा कि इसी भाव में हम सब सन्त पापा के प्रति पर्व दिवस की मंगलकामनाएँ व्यक्त करते तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रभु उन्हें विश्व एवं काथलिक कलीसिया के पक्ष में किये जा रहे उनके आगामी कार्यभारों को पूरा करने हेतु समर्थन एवं सम्बल प्रदान करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.