2012-03-20 12:00:28

भूबनेश्वरः उड़ीसा के काथलिक धर्माध्यक्षों ने अपहृत इताली नागरिकों को तुरन्त रिहा किये जाने का किया आह्वान


भूबनेश्वर, 20 मार्च सन् 2012 (एशिया न्यूज़): उड़ीसा के काथलिक धर्माध्यक्षों ने, विगत बुधवार को, माओ वादियों द्वारा अपहृत दो इताली नागरिकों को, "बिना हानि पहुँचाये" तुरन्त रिहा करने का आह्वान किया है।

उड़ीसा काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष तथा कटक भूबनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जॉन बरवा ने एशिया न्यूज़ से बातचीत में कहा, "हमारी आशा है कि भारत सरकार तथा सदभावना रखने वाले समस्त लोग बन्धकों की रिहाई के हर सम्भव प्रयास करेंगे।" महाधर्माध्यक्ष बरवा ने बन्धकों के लिये तथा उनके परिवारों के लिये प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करने का भी आश्वासन दिया।

ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने भी इताली पर्यटकों के अपहरण को एक घृणित कृत्य निरूपित किया और कहा कि अपहरण की यह घटना उड़ीसा के अधिकारियों से मांग करती है कि वे, बन्धकों की रिहाई के लिये, उपयुक्त कदम उठायें। उन्होंने कहा कि इताली पर्यटकों का अपहरण उड़ीसा के इस अस्थिर क्षेत्र में सुरक्षा के प्रश्नों को खड़ा करता है।
इस बीच, ओडिशा में अगवा किए गए इटली के इन दो पर्यटकों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पर्यटकों की रिहाई के लिये मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा की गई अपील को भी माओवादियों ने नजरअंदाज करते हुए नई मांगें रख दी हैं।

सोमवार को भारत के विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने इटली में उनके समकक्ष जिलियो तेरसी से फोन पर बातचीत में भरोसा दिया था कि पर्यटकों की रिहाई के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

माओवादियों की नई मांगों में पर्यटकों को जनजातीय इलाकों से दूर रखना तथा पोस्को और वेदांता जैसी औद्योगिक परियोजनाओं का विरोध करने के मामले में गिरफ्तार लोगों को रिहा किया जाना शामिल है।











All the contents on this site are copyrighted ©.