2012-03-16 16:55:37

संत पापा ने दम्पति को गुड फ्राईडे क्रूस मार्ग प्रार्थना के लिए मनन चिंतन तैयार करने को कहा


वाटिकन सिटी 16 मार्च 2012 (सीएनएस) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक इताली दम्पति को जो फोकोलारे अभियान के तहत न्यू फैमिली मूवमेंट के संस्थापक हैं उन्हें इस वर्ष 6 अप्रैल, गुड फ्राइडे के दिन रोम स्थित कोलोसियम के पास सम्पन्न होनेवाले क्रूस मार्ग प्रार्थना के लिए मनन चिंतन लिखने को कहा है।
वाटिकन द्वारा 15 मार्च को बताया गया कि संत पापा ने दानिल्लो और अन्ना मारिया जानजुक्की को इस वर्ष के मनन चिंतन लिखने को कहा था जो गुड फ्राइडे के दिन कोलोसियम के पास सम्पन्न होनेवाले क्रूस मार्ग प्रार्थना के समय पढे जाएंगे। जानजुक्की पहले दम्पति हैं जिन्हें इस दिवस के चिंतन लिखने के लिए कहा गया है।
फोकोलारे अभियान की दिवंगत संस्थापिका कियारा लुबिक के साथ ही सन 1967 में जानजुक्की दम्पति ने न्यू फैमिली मूवमेंट शुरू किया था ताकि परिवारों को मजबूत कर उनके आध्यात्मिक विकास और सामाजिक समर्पण को प्रोत्साहन दिया जा सके। इस समय पूरे विश्व में न्यू फैमिलि मूवमेंट के लगभग तीन लाख सदस्य हैं।
वाटिकन ने बताया कि जानजुक्की दम्पति क्रूस मार्ग प्रार्थना के पारम्परिक चौदह स्थानों के लिए चिंतन और प्रार्थना तैयार करेंगे।
स्मरण रहे कि सन 1985 में धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय ने पारम्परिक पाठों के स्थान पर गुड फ्राइडे की प्रार्थना सभा के लिए मनन चिंतन तैयार करने के लिए लोगों को जिम्मेदारी देना आरम्भ किया था। उन्होंने धर्माध्यक्षों, ईशशास्त्रियों पुरोहितों और धर्मसमाजी महिलाओं को तथा सन 2002 में वाटिकन से संबंधित समाचारर लिखनेवाले पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय समूह के सदस्यों को गुड फ्राइडे के अवसर के लिए मनन चिंतन लिखने को कहा था।








All the contents on this site are copyrighted ©.