2012-03-16 16:58:21

नाईजीरिया में कलीसियाई अधिकारियों ने आत्मघाती हमले की निन्दा की


लागोस नाईजीरिया 16 मार्च 2012 (सीएनएस) नाईजीरिया में नौ उच्च पदस्थ कलीसियाई धार्मिक नेताओं नें नाईजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथान से आग्रह किया है कि वे अतिवादी इस्लामिक पंथ " बोको हरम " के खिलाफ कार्रवाई करें जिनपर देश के उत्तरी भागों में ईसाईयों को हमले का निशाना बनाने का आरोप है।
लागोस के कार्डिनल अंतोनी ओलुबुनमी ओकोजी के नेतृत्व में लागोस तथा इबादान क्षेत्र के धर्माध्यक्षों ने 14 मार्च को एक वक्तव्य जारी कर 11 मार्च को जोस नगर में संत फिनबार चर्च में हुए बम हमले की निन्दा की है। हमले के कारण 3 तीन लोगों की हत्या हो गयी तथा इस घटना की प्रतिक्रिया में हुई हिंसक झड़पों में सात लोग मारे गये। धर्माध्यक्षों के वक्तव्य में कहा गया है कि नाईजीरिया की एकता बचाये रखने के लिए सरकारी सुरक्षा बलों को और अधिक काम करना होगा ताकि अतिवादी इस्लामिक पंथ बोको हरम के कृत्यों पर रोक लगायी जा सके।
धर्माध्यक्षो ने नाईजीरिया की सरकार तथा सुरक्षा अधिकारियों से आग्रह किया है कि बोको हरम समूह के कृत्यों पर रोक लगाने के लिए यथासंभव उपाय करें। जोस के महाधर्माध्यक्ष इग्नासियुस काईगा ने आत्मघाती कार हमलावर के कृत्य को बुरा, अतार्किक, पशुवत तथा आपराधिक कृत्य की संज्ञा दी। उन्होंने ख्रीस्तीयों से भी आग्रह किया वे बम विस्फोट के बावजूद संयम बरतें तथा प्रतिक्रियावादी हिंसा में शामिल होने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि हमले के पीछे शामिल लोग हमला करने की अपेक्षा सामने आयें और संवाद करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.