2012-03-14 12:16:53

वाटिकन सिटीः इताली इनजिनियर के परिवार को सन्त पापा ने भेजा शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, 145 मार्च सन् 2012 (सेदोक): नाईजिरिया में मारे गये इताली इनजिनियर के परिवार सदस्यों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए, मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक तार सन्देश प्रेषित किया।

इताली इनजिनियर फ्राँचेस्को लामोलीनारा का अपहरण, नाईजिरिया में, 12 मई सन् 2011 को कर लिया गया था। 08 मार्च को विदेशी बन्धकों की रिहाई के लिये ब्रिटेन के सैनिकों का अभियान विफल हो गया था जिसमें ब्रिटेन के डॉ. क्रिस्टफर मैकमानुस तथा इताली इनजीनियर लामोलीनारा की हत्या हो गई थी।

13 मार्च को लामोलीनारा की अन्तयेष्टि के समय ही वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से शोक सन्देश प्रेषित किया।

सन्देश में कार्डिनल महोदय ने लिखा कि सन्त पापा "लामोलीनारा के परिजनों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते तथा उनके शोक में शरीक होने का आश्वासन देते हैं।"

उन्होंने लिखा, "मृतकों की चिर शांति हेतु प्रभु ईश्वर से आर्त याचना करते हुए, लोगों के बीच शांतिपूर्ण अस्तित्व की स्थापना हेतु, सन्त पापा, इनजीनियर लामोलीनारा के उदार कार्यों का स्मरण करते तथा उनके लिये ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.