2012-03-14 12:18:29

ऑक्सफोर्डः कुवैत में सेवारत धर्माध्यक्ष ने ख्रीस्तीय गिरजाघरों पर प्रतिबन्धों का किया खण्डन


ऑक्सफोर्ड, 14 मार्च सन् 2012 (सी.एन.एस.): कुवैत में गिरजाघरों की देखरेख करनेवाले प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष कामिल्लो बालिन ने कुवैत में प्रस्तावित उस विधेयक की कटु आलोचना की है जो गिरजाघरों के निर्माण आदि पर रोक लगा देगा।

धर्माध्यक्ष बालिन ने कहा, "यदि सरकार इस प्रस्ताव को लागू करती है तो समस्या खड़ी हो जायेगी। यह कुवैत की परम्परा के विपरीत है जो अन्य धर्मों का स्वागत करनेवाले उदार एवं सहिष्णु देश होने का दावा करता है।"

12 मार्च को काथलिक न्यूज़ सर्विस से बातचीत में धर्माध्यक्ष बालिन ने कहा, "ऐसे प्रस्ताव उन लोगों द्वारा किये जाते हैं जो विश्व को मुसलमानों एवं ग़ैर-मुसलमानों में विभाजित करना चाहते हैं।"

फरवरी माह में कुवैत के नवगठित अल-अदाला न्यायिक पार्टी ने उस विधेयक का प्रस्ताव किया जिसके तहत कुवैत से ख्रीस्तीय गिरजाघरों को हटा दिया जायेगा तथा इस्लामी शरिया कानून लागू कर दिया जायेगा। प्रस्ताव के विरुद्ध हुई प्रतिक्रियाओं के बाद पार्टी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जो गिरजाघर अस्तित्व में हैं उन्हें नहीं हटाया जायेगा किन्तु नये गिरजाघरों तथा अन्य ग़ैरइस्लामी आराधना स्थलों के निर्माण पर रोक लगा दी जायेगी।

धर्माध्यक्ष बालिन ने कहा कि कुवैत की अल-अदाला पार्टी का दावा है कि कुवैत में जितने गिरजाघर हैं वे देश के अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय समुदाय के लिये पर्याप्त हैं। धर्माध्यक्ष के अनुसार पार्टी का यह दावा बिलकुल ग़लत है क्योंकि उसने ख्रीस्तीय समुदाय में केवल मूल कुवैती ख्रीस्तीयों की संख्या का हवाला दिया है जबकि कुवैत में अन्य देशों के लगभग साढ़े तीन लाख ख्रीस्तीय धर्मानुयायी विभिन्न नौकरियों पर लगे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.