2012-03-13 11:53:15

नई दिल्लीः जैरूसालेम तक ग्लोबल मार्च में भारत भी हुआ शामिल


नई दिल्ली, 13 मार्च सन् 2012 (ऊका): फिलीस्तीनियों के प्रति एकात्मता व्यक्त करते हुए भारत भी अन्य दक्षिण एशियाई देशों के साथ जैरूसालेम तक की विश्वव्यापी तीर्थयात्रा में शामिल हो गया है।

"जैरूसालेम तक ग्लोबल मार्च" शीर्षक से आयोजित तीर्थयात्रा का उदघाटन, भारतीय सांसद रामविलास पासवान द्वारा, नौ मार्च को नई दिल्ली में किया गया था। पासवान ने संसद में फिलीस्तीनियों के मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया है।

54 तीर्थयात्रियों के प्रतिनिधिमण्डल का अभिवादन सांसद मणि शंकर अय्यर तथा नई दिल्ली स्थित फिलीस्तीनी राजदूतावास के वरिष्ठ अधिकारी ज़ुहैर हमदल्लाह ने भी किया।

"जैरूसालेम तक ग्लोबल मार्च" की भारतीय राष्ट्रीय समिति ने एक वकतव्य जारी कर कहा, " सत्याग्रहों की परम्परा को जारी रख, हम अहिंसा का पालन करते हुए समर्पण के साथ फिलीस्तीन को स्वतंत्र करने हेतु संघर्षरत हैं।"

10 मार्च को भारतीय प्रतिनिधिमणडल पाकिस्तान पहुँचा जहाँ इण्डोनेशिया एवं मलेशिया के प्रतिनिधि भी इस मार्च में शामिल हुए।

मिस्र, लेबनान, सिरिया एवं जॉडन को पार करते हुए 30 मार्च को एशियाई प्रतिनिधि जैरूसालेम पहुँचेंगे।

ग़ौरतलब है कि 30 मार्च फिलीस्तीनी दिवस रूप में मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1967 ई. को इसराएल ने फिलीस्तीनियों के शान्ति प्रदर्शन पर हमला कर दिया था जिसमें छः प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी तथा 96 घायल हो गये थे।













All the contents on this site are copyrighted ©.