2012-03-13 11:50:32

जोसः नाईजिरिया में काथलिक गिरजाघर पर हुए आक्रमण में 21 मरे


जोस, 13 मार्च सन् 2012 9 (ऊका): नाईजिरिया के जोस नगर में रविवार को दो काथलिक गिरजाघर पर हुए हमले तथा उसके बाद भड़की हिंसा में कम से कम 21 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा कई घायल हो गये हैं।

प्लोटो प्रान्त के प्रवक्ता पेम आयुबा के अनुसार, जोस नगर में सेन्ट फिनबार को समर्पित काथलिक गिरजाघर के बाहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा रुकाये जाने के बाद एक हमलावर ने आत्मघाती बम विस्फोट कर दिया। विस्फोट में गिरजाघर की छत क्षतिग्रस्त हुई तथा खिड़कियाँ टूट गई हैं। 11 व्यक्तियों की हत्या हो गई है तथा सुरक्षा कर्मियों सहित अनेक घायल हो गये हैं।

सेन्ट फिनबार काथलिक गिरजाघर पर हुए आत्मघाती हमले के तुरन्त बाद ख्रीस्तीयों का रोष भड़का जिन्होंने प्रतिशोध की कारर्वाई में कम से कम 10 अन्यों की हत्या कर दी। स्थिति पर काबू रखने के लिये पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

विगत कई वर्षों से नाईजिरिया के जोस तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच तनाव बने हुए हैं जो कभी कभी हिंसक हो उठते हैं। रूढ़िवादी मुसलमान संगठन क्षेत्र में शरिया लागू करना चाहते हैं जिसे ख्रीस्तीय धर्मानुयायी उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन मानते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.