2012-03-12 14:38:08

संत पापा की मेक्सिको प्रेरितिक यात्रा का प्रसारण 100 चैनलों में


मेक्सिको सिटी, 12 मार्च, 2012 (एजेन्शिया फीदेस) 100 से भी अधिक टेलेविज़न चैनल संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की मेक्सिको की प्रेरितिक यात्रा का प्रसारण करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए ‘एजिन्शिया फीदेस’ ने बताया कि इसके पूर्व भी धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय 5 बार मेक्सिको का दौरा किया पर इतने बड़े पैमाने पर उनके कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के मद्देनज़र लेयोन धर्मप्रांत के तकनीशियन जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रहे हैं ताकि अन्तरराष्ट्रीय सिग्नल उन सबों के लिये उपलब्ध हो जो संत पापा के चित्रों का इस्तेमाल करना चाहें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेक्सिको का राष्ट्रीय टेलेविज़न केन्द्र और मेक्सिकन एपिस्कोपल कोन्फेरेन्स(सीईएम) एक साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं।

सीईएम के मीडिया कमीशन के अध्यक्ष लुईस कारलोस फ्रियास ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय सिग्नल के लिये कोई ‘लोगो’ या ‘ब्रांड’ नहीं होगा। इसमें मेक्सिकन टेलेविज़न की टीम कार्य करेगी और पहली बार कैथोलिक कलीसिया इसका वितरण करेगी।"

उन्होंने बतलाया कि टेलेविज़न नेटवर्क लोगों के लिये उपलब्ध होगा और ‘फाईबर ऑप्टिक सर्विसेस’, ‘ग्राउँड सटेलाइट यूनिट’, ‘इन्टरनैशनल ब्रॉडकास्टिंग सेन्टर’ आदि की सुविधा भी दी जायेगी।

इसके अलावा सीईएम ने पहले ही प्रसारण के लिये एक ऐसे ढाँचे का विकास किया है कि इससे पूरी दुनिया में संत पापा की यात्रा का प्रसारण हो सके।

फीदेस के अनुसार मेक्सिको के गुवानाजुवातो के बाईचेन्तिनियल पार्क जहाँ संत पापा यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे 17 कैमरे लगे होंगे। वृत्तचित्र, फीचर फिल्म, साक्षात्कार और वीडिया क्लिप और अन्य आवश्यक जानकारियों का संकलन पहले ही किया जा चुका है जो मीडियाकर्मियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। इन सबको तैयार करने में कैथोलिक मीडिया संस्थान - ‘ग्वादालूपे कम्युनिकेशन्स’ और ‘पोन्तिफिकल मिशन सोसायटीस’ ने अपना योगदान दिया है।

विदित हो संत पापा शुक्रवार 23 मार्च को मेक्सिको की प्रेरितिक यात्रा आरंभ करेंगे।












All the contents on this site are copyrighted ©.