2012-03-10 15:07:57

वाटिकन वेबसाईट पर आक्रमण


वाटिकन सिटी, 10 मार्च, 2012 (सीएनए) वाटिकन वेबसाइट पर लगातार आक्रमण करने के बाद भी ‘अनोनिमस नाम वाले एक हैकर दल ने वाटिकन और परमधर्मपीठीय आधिकारिक इन्टरनेट पेज़ को बंद करने में असफल रहा।

ज्ञात हो कि वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी कैथोलिक न्यूज़ एजेन्सी को इस बात की पुष्टि की थी कि 7 मार्च को वाटिकन वेबसाईट पर हमले की बात सही बतलाया था।

उधर वाटिकन प्रेस कार्यालय के सहायक निदेशक फादर चिरो बेनदेत्तिनी ने कहा कि हैकरों ने यह प्रयास किया कि वाटिकन वेबपेज़ को पूर्णतः बेकाम करे पर ‘अपने लक्ष्य में उन्हें कोई कामयाबी नहीं’ मिली।

हैकरों के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी देते हुए फादर बेनेदेत्ततिनी ने कहा कि जब अनोनिमस नामक यह दल किसी वेब पेज़ पर आक्रमण करता है तो उस पेज़ को पूर्णतः नष्ट करने के बाद अपना बैनर अनोनिमस कहते हुए पोस्ट करता है। पर वाटिकन वेबपेज़ पर ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अनोनिमस नामक हैकर दल के ‘लोगो’ में एक व्यक्ति बिजीनेस सूट पहले होता है जिसके दोनों ओर ओलिव की डालियाँ होती हैं। व्यक्ति के चित्र की पृष्ठभूमि में ग्लोब की तस्वीर होती है और व्यक्ति के सिर के ऊपर एक प्रश्न चिह्न होता है।

अनोनिमस इटली के ब्लॉग में यह बात प्रकाशित की गयी थी कि हैकरों का हमला कलीसिया द्वारा प्रचारित "सिद्धांतों, पूजनविधि और बेतूकी कालदोषयुक्त उपदेशों के विरोध में किया गया था।

इसमें इस बात की भी चर्चा की गयी थी बाल यौन अपराधों, विभिन्न ऐतिहासिक तथाकथिक गलतियों और इटली के दैनिक जीवन तथा नागरिक नीतियों के प्रति चर्च की तटस्थता के प्रति था।

हैकरों का कहना है कि उनका हमला ख्रीस्तीय धर्म या ख्रीस्तीय विश्वासियों पर नहीं है पर "भ्रष्ट रोमी प्रेरितिक कलीसिया" पर था।

मालूम हो की सन् 2011 में अनोनिमस दल के एक गुट ने विश्व युवा दिवस की वेबसाइट पर आक्रमण का प्रयास किया था। इस अभियान के तहत् इस गुट ने यूट्यूब वीडियो ट्विटर और फेसबुक को भी शामिल किया था। इसने पुरोहितों द्वारा बाल यौन दुराचार और पापस्वीकार संस्कार जैसी धर्मविधियों पर भी आक्रमण किया था।











All the contents on this site are copyrighted ©.