2012-03-07 12:26:30

वाटिकन सिटीः कान्गो विस्फोट के शिकार लोगों के प्रति सन्त पापा ने शोक जताया


वाटिकन सिटी, 07 मार्च सन् 2012 (सेदोक): कान्गो गणतंत्र की राजधानी ब्राज़ाविले में, रविवार को एक हथियार भंडार में हुए विस्फोट में मारे गये तथा घायल हुए लोगों के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन शोक व्यक्त किया है।

बताया जाता है कि रविवार को, ब्राज़ाविले के एक अस्त्र भंडार में, शॉर्ट सर्किट के कारण विस्फोट हुआ जिससे आस पास का लगभग तीन किलो मीटर तक का क्षेत्र प्रभावित हुआ। विस्फोट में कम से कम 246 लोगों के प्राण चले गये हैं तथा डेढ़ हज़ार से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने इस त्रासदी पर गहन दुख व्यक्त करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से कॉन्गो के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष लूईस पोर्तेल्ला मूबूयू के नाम एक शोक सन्देश प्रेषित किया है।

सन्देश में कार्डिनल महोदय ने लिखा कि कॉन्गो में हुए विस्फोट की घटना का समाचार सुन सन्त पापा अत्यधिक दुखी हैं तथा सभी मृतकों की चिरशांति हेतु प्रभु से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि घायल लोगों को स्वास्थ्य लाभ तथा मृतकों के परिजनों के लिये सन्त पापा प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ताकि उन्हें, संकट के इस क्षण में, उपयुक्त मदद, उपचार तथा दिव्य सान्तवना मिल सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.