2012-03-07 12:34:52

रोमः येसु के पवित्र अंगरखे की जर्मन शहर में प्रदर्शन


रोम, 07 मार्च सन् 2012 (सेदोक): जर्मनी के ट्रियर शहर में प्रभु येसु मसीह द्वारा प्रयुक्त पवित्र सीवन के कुरते का भव्य प्रदर्शन 13 अप्रैल से 13 मई तक किया जायेगा। इस पवित्र अंगरखे पर पहली सार्वजनिक प्रदर्शनी पाँच सौ साल पहले शुरु हुई थी। तीर्थयात्राओं का पाँचवा शताब्दी समारोह मनाने के लिये इस भव्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।

एक मासिक पवित्र प्रदर्शनी तीर्थयात्रा के उदघाटन के लिये, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, वाटिकन के वरिष्ठ धर्माधिकारी कनाडा के कार्डिनल मार्क ओले को अपने विशेष दूत रूप में जर्मनी प्रेषित कर रहे हैं।

जर्मन शहर ट्रियर के धर्माध्यक्ष स्टेफान एकरमन ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के दूत इस पवित्र प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रियर के काथलिकों के लिये यह बड़े सम्मान और गौरव का विषय है।

ट्रियर के महागिरजाघर में सुरक्षित प्रभु येसु का पवित्र अंगरखा यहाँ का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवशेष है जिसके दर्शन के लिये जर्मनी ही नहीं बल्कि यूरोप तथा विश्व के तीर्थयात्री आते हैं। परम्परा के अनुसार, यह वही सीवन का अंगरखा है जिसे क्रूसीकरण से पूर्व प्रभु येसु ने धारण किया था तथा जिसपर रोमी सैनिकों ने चिट्ठी डाली थी।











All the contents on this site are copyrighted ©.