2012-03-06 11:34:11

कच्छादीवः 6000 भारतीय एवं श्री लंकाई काथलिकों ने मिलकर मनाया सन्त अन्तोनी का पर्व



कच्छादीव, 06 मार्च सन् 2012 (एशियान्यूज़): भारत और श्री लंका के बीच स्थित कच्छादीव द्वीप पर, 03 और 04 मार्च को, भारत एवं श्री लंका के लगभग छः हज़ार ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने, एक साथ मिलकर, पदुआ के सन्त अन्तोनी का समारोह मनाया।

पुर्तगाल के फ्राँसिसकन धर्मसमाजी पदुआ के सन्त अन्तोनी मछियारों एवं समुद्र तटों पर जीवन यापन करनेवालों के संरक्षक सन्त हैं जिनका पर्व प्रतिवर्ष तीन और चार मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष इस दो दिवसीय वार्षिक समारोह की व्यवस्था श्री लंका की नौसेना द्वारा की गई। नौसेना ने तीर्थयात्रियों के भोजन, स्नान तथा शयन आदि की बखूबी व्यवस्था की थी।

श्री लंका एवं भारत के काथलिकों द्वारा मनाये गये इस संयुक्त समारोह ने नई दिल्ली एवं कोलोम्बो को अपनी द्वीपक्षीय मैत्री को मज़बूत करने का मौका दिया क्योंकि समारोह दोनों देशों को अलग करने वाले जल के बीच स्थित द्वीप पर आयोजित किया गया था। मैत्री के प्रतीकवश श्री लंका की ओर से चालीस धर्मसमाजी तथा भारतीय काथलिक कलीसिया की ओर से 150 प्रतिनिधि रविवार को ख्रीस्तयाग समारोह में शरीक हुए।










All the contents on this site are copyrighted ©.