2012-03-03 14:50:56

काथलिक मासिक पत्रिका में येसु की तस्वीर का अनादर


अहमदाबाद, 3 मार्च, 2012 (उकान) गुजरात की काथकलिक मासिक ‘पावन ह्रदय दूत’ में येसु मसीह की तस्वीर का अनादर करने के लिये स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज़ की गयी।
मासिक पत्रिका के एक पाठक मनोज मकवान ने स्थानीय पुलिस थाना में यह कहते हुए एक शिकायत दायर किया कि फरवरी महीने की ‘पावन ह्रदय दूत’ पत्रिका में येसु के एक हाथ में दारू और दूसरे में सिगरेट पकड़े दिखलाया गया है जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाती है।
घटना की जानकारी देते हुए आनन्द पुलिस थाना के पुलिस इंस्पेक्टर पी. के. देओरा ने बतलाया कि उन्हें प्रकाशक की ओर से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिये ख्रीस्तीय समुदाय से माफी माँगी है।
प्रकाशक ने बतलाया कि तस्वीर इंटरनेट से ली गयी थी और ब्लैक एंड व्हाइट और अस्पष्ट होने के कारण बीयर कैन और सिगरेट दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि वे अपनी लापरवाही स्वीकार करते हैं।
पत्रिका के प्रकाशक गुजरात साहित्य प्रकाशन ने अपने आधिकारिक वेबपेज़ में भी इस ग़लती के लिये क्षमापत्र प्रकाशित किया है।
विदित हो कि अहमदाबाद के आनन्द शहर में अवस्थित गुजरात साहित्य प्रकाशन साउथ एशिया के जेस्विटों द्वारा संचालित प्रेस हैं










All the contents on this site are copyrighted ©.