2012-02-25 14:22:13

‘यूकैट’ की बिक्री जोरों पर


रोम, इटली, 25 फरवरी,(सीएनए) युवाओँ की धर्मशिक्षा के लिये लिखी गयी काथलिक धर्मशिक्षा की किताब यूकैट विश्व में सबसे ज़्यादा बिकने वाली काथलिक किताब बन गयी है। उक्त बात की जानकारी देते हुए ‘यूकैट’ के जर्मन प्रकाशक ने बताया, "यूकैट की बिक्री 1.7 मिलियन हो चुकी है। जहाँ भी यह प्रकाशित की जा रही है इसकी बिक्री जोरों पर है।
जर्मन प्रकाशक बेर्नार्ड मुईसेर ने कैथोलिक न्यूज़ एजेन्सी को दिये अपने साक्षात्कार में कहा, "स्पेन, अमेरिका और जर्मनी में संत पापा की नयी किताब के साथ बिक्री के हिसाब से पहले नम्बर पर है।"
विदित हो कि सन् 2006 ईस्वी में वियेन्ना के कार्डिनल क्रिस्तोफ स्कोनबोर्न और जर्मन प्रकाश बेर्नार्ड ने काथलिक धर्मशिक्षा पर एक किताब प्रकाशित करने की योजना बनायी थी। इस योजना के तहत् वे चाहते थे कि एक धर्मशिक्षा की किताब लिखी जाये जिसे युवा समझ सकें।
कार्डिनल क्रिस्तोफ ने योजना बनाते समय कहा था, "यदि आप युवाओं के लिये कुछ करना चाहते हैं तो इसे युवाओं के साथ करें।"
उन्होंने बतलाया कि इसी योजना के तहत् सन् 2011 में स्पेन में आयोजित विश्व युवा दिवस में ‘यूकैट’ धर्मशिक्षा किताब प्रकाशित हुई जिसमें ईशशास्त्रियों, शिक्षाशास्त्रियों और पुरोहितों के अलावा 60 युवाओं ने भी अपना योगदान दिया है। ‘यूकैट’ ‘यूथ कैटेकिज़्म ऑफ द कैथोलिक चर्च’ का संक्षिप्त रूप है।
इस किताब में 527 सवालों के उत्तर है जो उद्धरणों तस्वीरों तथा व्याख्यानों से पूर्ण हैं। उन्होंने बतलाया कि ‘यूकैट’ फेसबुक से 21 हज़ार युवा भी जुड़ चुके हैं।
बेर्नार्ड ने बतलाया कि यूकैट का प्रकाशन 20 भाषाओं में किया जा चुका है । अगले साल इसे चाईनीज़ और अराबिक में भी प्रकाशित करने के साथ ही इसकी संख्या 30 हो जायेगी।
इस किताब कई लोगों को बाईबल अध्ययन के लिये प्रेरित किया है। फिलीपीन्स में में एक धर्मशिक्षा अध्ययन दल बनाया गया है जिसकी सदस्यता 12 हज़ार है।
प्रकाशक बेर्नार्ड का मानना है किताब की सफलता के पीछे पवित्र आत्मा की शक्ति है।














All the contents on this site are copyrighted ©.