2012-02-24 15:50:19

मध्य प्रदेश के धर्मसमाजी परिवर्तन लानेवाले बनें


भोपाल 24 फरवरी 2012 (काथलिक न्यूज) भोपाल के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष पास्कल तोपनो ने गुड गर्वनन्स विषय पर भोपाल के पूर्णोदय में 19 और 20 फरवरी को आयोजित गोष्ठी में शामिल होनेवाले विभिन्न समुदायों के 97 सुपीरियरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदलाव और रचनात्मकता के क्षेत्र में धर्मसमाजी हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहे हैं और यह अवसर है कि गुड गर्वनन्स का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें जिसकी विशेष सार्थकता वर्तमान समाज के लिए है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रही है।

भारत में मध्य प्रदेश के धर्मसमाजियों के सामने अनेक नवीन चुनौतियाँ हैँ और उन्हे रचनात्मक लीडर बनना है ताकि घटनाओं को दिशा दे सकें। स्थानीय नेतृत्व प्रेरितिक पहलों की प्रभावशीलता को निर्धारित करता है।

काफ्रेंस औफ रेलिजियस ओफ इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रदर वी मनी ने राष्ट्रीय सीआरआई के प्रयासों की सराहना किया जिन्होंने धर्मसंघों के नवीनीकरण और सशक्तिकरण की प्रक्रिया के लिए यह पहल किया है। उन्होंने विश्वास और भरोसा व्यक्त किया कि राष्ट्रीय स्तर पर चार्टर तैयार करने के लिए तथा महसूस करने योग्य परिणाम पाने के लिए इस विचार गोष्ठी की प्रक्रिया को आगे बढायेंगे।

सी आर आई के क्षेत्रीय सचिव फादर जोनसन सीएमआई इस विचार गोष्ठी के प्रणेता थे जो बडी संख्या में धर्मसमाजी अधिकारियों के मध्य इस चिंतन प्रक्रिया को बढाने में सफल हुए।







All the contents on this site are copyrighted ©.