2012-02-22 12:19:19

वाटिकन सिटीः भारत-इटली प्रश्न पर कार्डिनल ने सावधानी का किया आग्रह


वाटिकन सिटी, 22 फरवरी सन् 2012 (ऊका समाचार): भारत के नवनियुक्त कार्डिनल जॉर्ज आलेनचेरी ने केरल की सरकार से आग्रह किया है कि वह इताली मरीन्स द्वारा भारतीय मछियारों की हत्या के मामले में किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी न करे।

रोम में फीदेस समाचार एजेन्सी से बातचीत में केरल में मलाबार काथलिक कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल आलेनचेरी ने कहा, "मैंने तुरन्त काथलिक मंत्रियों से सम्पर्क कर इस बात पर बल दिया कि वे केरल सरकार से आग्रह करें कि इस मामले में किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी न की जाये तथा सावधानीपूर्वक सभी तथ्यों को सामने लाया जाये।"

कार्डिनल आलेनचेरी ने केरल की विपक्षी पार्टियों से भी अनुरोध किया है कि वे स्थिति का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश न करें। न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार कार्डिनल महोदय ने कहा, "ऐसा लगता है कि विपक्षी दल, राजनैतिक स्वार्थ के चलते, पश्चिमी शक्ति तथा अमरीका के प्रभुत्व की बात कर, स्थिति का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।"

इस समय केरल में काँग्रेस की सत्ता है तथा भारतीय मार्क्सवादी दल की साम्यवादी पार्टी विपक्ष में है।

केरल के कोल्लम की एक अदालत द्वारा इताली तेलवाहक पोत एनरिका लेक्सी के दो सुरक्षा गार्डों को हत्या के आरोप में दो सप्ताहों तक कारावास में रखे जाने के फैसले के बाद कार्डिनल जॉर्ज आलेनचेरी ने अपनी प्रतिक्रिया दर्शाई। इन सुरक्षा गार्डों पर आरोप है कि उन्होंने, 15 फरवरी को, निहत्थे मछियारों पर गोली चालन किया था तथा मछियारों को मार डाला था।

इटली ने मांग की है कि गार्डों को ज़मानत पर रिहा कर दिया जाये क्योंकि उन्होंने मछियारों को समुद्री डाकू समझकर भूल से उनपर हमला किया था। इटली का यह भी कहना है कि गोलीचालन अन्तरराष्ट्रीय जल सीमा में हुआ था। इसके विपरीत, भारतीय पक्ष इस बात पर बल देता रहा है भारतीय जलसीमा के अन्तर्गत मछली पकड़ रहे निहत्थे मछियारों पर गोली चालन किया गया तथा उनकी हत्या कर दी गई।








All the contents on this site are copyrighted ©.