2012-02-20 14:55:42

देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिया गया संदेश


वाटिकन सिटी 20 फरवरी 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवार 19 फरवरी को संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में देश विदेश से आये तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व सम्बोधित किया। उन्होंने इताली भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा-

अतिप्रिय भाईयो और बहनो,

यह रविवार वाटिकन में विशेष रूप से उत्सव का है क्योंकि कल मैंने कार्डिनल बनाये जाने के समारोह में 22 नये कार्डिनल बनाया। मैंने सहर्ष उनके साथ आज की सुबह संत पेत्रुस बासिलिका में प्रेरित की समाधि के पास ख्रीस्तयाग सहअनुष्ठान सम्पन्न किया जिसे येसु ने चट्टान कहा जिस पर उन्होंने अपनी कलीसिया का निर्माण किया। इसलिए मैं आप सबको भी आमंत्रित करता हूँ कि इन बंधुओं के साथ अपनी प्रार्थना को संयुक्त करें जो कि अभी मेरे साथ विश्वव्यापी कलीसिया की अगुवाई करने में तथा सुसमाचार का साक्ष्य देने में यहाँ तक कि अपना जीवन बलिदान करने तक काम करने के लिए समर्पित हैं।

उनके परिधान का रंग लाल होने का अर्थ है कि यह रक्त और प्रेम का रंग है। इनमें से कुछ रोम में काम करते हैं जो रोमी कार्यालय में मेषपालीय सेवा देते हैं जबकि अन्य हैं जो अध्ययन और अध्यापन के कीमती काम में बहुत समय से लगे हैं। अब कार्डिनल मंडली जो संत पापा को उनकी सहभागिता और सुसमाचार प्रचार की प्रेरिताई में सहायता करती है हम बारह शिष्यों को येसु द्वारा कहे गये वचन का स्मरण करते हुए उनका सहर्ष स्वागत करते हैं- जो तुम में प्रधान होना चाहता है वह सबका दास बने क्योंकि मानव पुत्र भी अपनी सेवा कराने नहीं बल्कि सेवा करने और बहुतों के उद्धार के लिए अपने प्राण देने आया है।

यह कलीसियाई समारोह संत पेत्रुस की कुर्सी या संत पेत्रुस के सिंहासन के पूजनधर्मविधि पर्व की पृष्ठभूमि में कुछ समय पहले रखा गाया है क्योंकि आगामी 22 फरवरी को इस पर्व के दिन राखबुध पड़ रहा है। कुर्सी जो कि धर्माध्यक्ष के लिए सुरक्षित रखा गया है इसलिए कैथीड्रा का नाम क्योंकि कलीसिया जहाँ धर्माध्यक्ष पूजनधर्मविधि की अध्यक्षता करते तथा लोगों को शिक्षा देते हैं। संत पेत्रुस की कुर्सी या संत पेत्रुस का सिंहासन, जिसका प्रतिनिधित्व संत पेत्रुस बासिलिका में बेरनिनी द्वारा निर्मित स्मारकीय संरचना में है पेत्रुस और उनके उत्तराधिकारी को ख्रीस्त की रेवड़ को विश्वास और उदारता में एक साथ संयुक्त रखने के विशेष मिशन का प्रतीक है। द्वितीय सदी के आरम्भ में अंतियोक के संत इग्नासियुस ने रोम में कलीसिया को विदा कहते हुए रोमियों के लिए एक पत्र में एक उल्लेखनीय रिकार्ड दिया जो उदारता में है। सेवा करने की यह विशेष भूमिका समुदाय को तथा इसके रोमी धर्माध्यक्षों को इस तथ्य से मिलती है क्योंकि इस शहर में प्रेरित पेत्रुस और पौलुस तथा अनेक शहीदों ने अपना रक्त बहाया है। संत पेत्रुस का सिंहासन इसलिए वस्तुतः प्राधिकार का प्रतीक है।

प्रिय मित्रो, इन नये कार्डिनलों को हम कुँवारी माता मरिया की मातृत्वमय संरक्षण के सिपुर्द करते हैं क्योंकि वे हमेशा उनकी कलीसियाई सेवा तथा कठिनाईयों में सहायता करती हैं। मरिया, कलीसिया की माँ, मेरी तथा मेरे सहयोगियों की सहायता करे जो ईश प्रजा की एकता तथा सब लोगों के लिए मुक्ति के संदेश की उदघोषणा करने में, प्रेम में सत्य की सेवा विनम्रतापूर्वक और साहसपूर्वक करते हैं।



इतना कहने के बाद संत पापा ने देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ किया और सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.