2012-02-18 15:26:04

सुसमाचार प्रचार के लिये चाहिये प्रेम, नम्रता और आनन्द


वाटिकन सिटी,18फरवरी, 2012(ज़ेनित) कार्डिनल नामित और न्यूयॉर्क के महाधर्माध्यक्ष ने तिमोथी दोलान कहा, "सुसमाचार प्रचार के लिये प्रेम, नम्रता और आनन्द की ज़रूरत है।"

उन्होंने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने 17 फरवरी, शुक्रवार को नये नामित कार्डिनलों के लिये वाटिकन में आयोजित एकदिवसीय प्रार्थना सभा में सुसमाचार प्रचार के सात सूत्रीय बातों को बतलाया।

कार्डिनल दोलान ने कहा,"सुसमाचार प्रचार के लिये यह ज़रूरी है कि ईश्वर को पाने की इच्छा को जागृत रखना और तब निर्भीक होकर सुसमाचार का प्रचार करना क्योंकि ईश्वर हमारे साथ है।"

उन्होंने यह भी कहा, "नया सुसमाचार, सिद्धांत या विश्वास प्रणाली की प्रस्तुति नहीं पर येसु का प्रचार है। नया सुसमाचार ईश्वरीय प्रेम का प्रचार है जो सेवा के द्वारा प्रकट होता है।"

महाधर्माध्यक्ष दोलान ने इस बात की याद दिलायी कि कई लोग अपने विश्वास के लिये शहीद हो रहें हैं जो नये सुसमाचार प्रचार के लिये एक बड़े प्रोत्साहन की बात है।

कार्डिनल दोलान के कहा "धर्म-निर्पेक्षतावाद परंपरागत ख्रीस्तीय समुदायों में प्रवेश इसलिये आसानी से कर गया क्योंकि ईसाई अपने विश्वास को नहीं जानते हैं और विश्वास द्वारा दियो जा रहे सत्य से अवगत नहीं हैं।"

विदित हो कि कार्डिनलों के लिये आयोजित प्रार्थना सभा में 133 कार्डिनलों ने हिस्सा लिया जिसमें 22 नये नामित में 20 उपस्थित थे।

सीएनएस समाचार के अनुसार संत पापा ने प्रार्थनासभा में संत पापा ने कार्डिनल मंडली को संबोधित नहीं किया











All the contents on this site are copyrighted ©.