2012-02-18 15:27:08

सहानुभूति और आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन


वाटिकन सिटी, 18 फरवरी, 2012 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने होन्दुरास के जेल में लगी आग से मरे लोगों की अनन्त शांति के लिये प्रार्थना की तथा उनके परिवार के सदस्यों को अपनी सहानुभूति और आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया।

कोमामयागुआ के धर्माध्यक्ष को संत पापा की ओर से लिखे शोक संदेश में वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि जेल में लगी आग की घटना से करीब 350 लोगों की मृत्यु की दुःखद ख़बर सुनकर संत पापा को ‘गहरा दुःख’ हुआ है और ‘उन्होंने पिता ईश्वर को अपनी प्रार्थना अर्पित की हैं ताकि मृतकों को अनन्त शांति मिले।

कार्डिनल बेरतोने ने धर्माध्यक्ष से निवेदन किया कि वे संत पापा की ओर से मृतकों के परिवार के शोकित सदस्यों को हार्दिक सहानुभूति और आध्यात्मिक निकटता का संदेश दें। बेरतोने ने कहा कि संत पापा की आशा है कि भयंकर आग से झुलसे हुए लोगों शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।

बुधवार, 15 फरवरी को होन्दुरास की एक जेल में लगे भीषण आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है पर निश्चिय ही यह दुर्घटना होन्दुरास के जेलों की दयनीय स्थिति की ओर इंगित करता है।

बताया जाता है कि होन्दुरास की जेलों में कैदियों की संख्या आवास क्षमता से दोगुनी है। देश की न्यायिक प्रक्रिया का धीमा होना भी कैदियों कि अति संख्या के लिये ज़िम्मेदार है।








All the contents on this site are copyrighted ©.