2012-02-17 16:03:20

कार्डिनलों के लिए प्रार्थना और चिंतन का दिवस


वाटिकन सिटी 17 परवरी 2012 (वी आर वर्ल्ड) वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्डिनल मंडल के सदस्यों के लिए शुक्रवार 17 फरवरी को प्रार्थना और चिंतन का दिवस रहा। 18 फरवरी को सम्पन्न होनेवाले कार्डिनल बनाये जाने के भव्य समारोह से पूर्व 17 फरवरी को वाटिकन के सिनड हाल में कार्डिनलों की बैठक हुई।

प्रातःकालीन सत्र में कार्डिनल मंडल के अध्यक्ष कार्डिनल आंजेलो सोदानो ने स्वागत भाषण दिया। प्रार्थना और चिंतन दिवस का शीर्षक था- आज सुसमाचार की उदघोषणा, मिसियो एड जेन्तेस और नये सुसमाचार प्रचार के मध्य। इस पर कार्डिनल मनोनीत न्यूयार्क के महाधर्माध्यक्ष तिमोथी दोलान ने व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

नये सुसमाचार प्रचार संबंधी समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे फिसिकेल्ला ने आगामी " विश्वास के वर्ष " पर विचार व्यक्त करते हुए प्रेरितिक पत्र " पोरता फिदेई " के आलोक में सार्थक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास के वर्ष पर विभिन्न रोमी कार्यालयों द्वारा अध्ययन के लिए शुरू किये गये पहलों के बारे में भी जानकारी दी।

प्रातःकालीन सत्र में विभिन्न विषयों पर सात प्रतिभागियों ने अपने मंतव्य व्यक्त किये तथा देवदूत संदेश प्रार्थना का नेतृत्व संत पापा द्वारा किये जाने के साथ ही समाप्त हुआ। अपराहनकाल में कुछेक प्रतिभागियों द्वारा विचार व्यक्त किये गये और संध्या पहल में संध्या वंदना प्रार्थना हुई। कार्डिनल मंडल के 213 सदस्यों में 133 कार्डिनल (22 नये कार्डिनलों सहित) उपस्थित थे। अन्य कार्डिनल आयु, स्वास्थ्य या पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण इस प्रार्थना और चिंतन दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.