2012-02-14 11:28:38

ढाकाः पत्रकार दम्पत्ति की हत्या पर रोष


ढाका, 14 फरवरी सन् 2012 (ऊका): बांगलादेश की राजधानी ढाका में 12 फरवरी को सैकड़ों पत्रकारों ने एक पत्रकार दम्पत्ति की हत्या पर रोष प्रकट कर प्रदर्शन निकाला तथा न्याय की मांग की।

11 फरवरी को, ढाका में, पत्रकार सागर सरवर तथा उनकी पत्नी पत्रकार मेहरून रूनी की, झुरा भोंक कर हत्या कर दी गई थी। दोनों शव उनके घर से बरामद किये गये थे।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार को एक दिन का समय दिया और कहा कि यदि शाम तक पत्रकार दम्पत्ति के हत्यारों का पता न लगा तो वे गृहमंत्री के इस्तीफे पर दबाव डालेंगे।

बंगला निजी टेलेविज़न चैनल "मासरंगा" के सम्पादक सरवर तथा उनकी पत्नी, ए.टी.एन. बंगला टी.वी. चैनल की पत्रकार रूनी की हत्या ने देश को सदमा पहुँचाया है।

घटना स्थल पर पहुँची गृहमंत्री सहारा ख़ातून ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने जाँचकर्त्ताओं को आदेश दिया है कि वे 48 घण्टों के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार करें।

12 फरवरी को प्रर्दशन के दौरान बंगलादेश पत्रकार संगठन के महासचिव अब्दुल जलील भुईयान ने कहा, "हमें आपके शब्दों पर भरोसा है किन्तु यदि आप अपना वादा पूरा करने में असफल रहीं तो हम आपके इस्तीफे की मांग करने सड़कों पर उतर आयेंगे।"

पुलिस ने कहा है कि जाँच पड़ताल जारी है।

ढाका की स्थानीय मानवाधिकार समिति "ओधिकार" के अनुसार सन् 2001 से 2011 तक बंगलादेश में कम से कम 20 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.