2012-02-13 15:07:53

विश्व रेडियो दिवस पर यूनेस्को को बधाइयाँ


पारिस, 13 फरवरी, 2012(यूनेस्को) 13 फरवरी को सोमवार को पूरे विश्व में विश्व रेडियो दिवस मनाया जा रहा है।
यूरोपियन ब्रोडकास्टिंग यूनियन (इबीयू) के निदेश इनग्रिद देल्तेरने ने ‘यूनेस्को’ और ‘आइटीयू’ (अन्तरराष्ट्रीय टेलेकम्यूनिकेशन यूनियन) को इस बात के लिये बधाइयाँ दी हैं कि उन्होंने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस घोषित कर इसके व्यापक प्रभाव को मान्यता प्रदान की।
देलतेरने ने कहा, "यूनेस्को और आइटीयू द्वारा संयुक्त रूप से दिये गये वक्तव्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि ‘रेडियो ही एक ऐसा जनमाध्यम है जिसके द्वारा संदेश असंख्य लोगों तक पहुँचाया जाता है विशेषकर के समाज के कमजोर तबके के लोगों तक’।"
उन्होंने कहा, "आज ज़रूरत है, मुक्त, स्वतंत्र और बहुलवादी रेडियो की ताकि इससे मानवाधिकार और मूलभूत स्वंत्रताओं की रक्षा हो सके।"
विदित हो कि 3 नवम्बर 2011 ईस्वी को यूनेस्को के 36वें सत्र में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाये जाने का निर्णय हुआ। यह भी ज्ञात हो कि 13 फरवरी को ही सन् 1946 ईस्वी को यूएनओ ने अपनी रेडियो सेवा आरंभ की थी।









All the contents on this site are copyrighted ©.