2012-02-10 15:43:17

फूड पोईजनिंग की घटना में 50 विद्यार्थी प्रभावित


मंगलोर 10 फरवरी 2012 (ऊकान) भारत के कर्नाटक राज्य में एक काथलिक स्कूल में फूड पोईजनिंग की घटना होने के कारण मंगलोर धर्मप्रांत की 125 वीं वर्षगाँठ जयंती समारोह पर नकारात्मक असर पड़ने के आसार हैं। मंगलोर स्थित संत जोसेफ हायर प्रायमरी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सहारेल संथूमायूर ने कहा कि दोपहर का भोजन खाने के बाद लगभग 50 विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाना पडा। इन्में 15 विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती किया गया तथा अन्य विद्यार्थियों को बाद में घर जाने की अनुमति दी गयी। मंगलोर स्थित फादर मुल्लर अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को अस्पताल में रखा गया उनकी स्थिति स्थिर है।
मंगलोर आधारित बेथनी धर्मसंघ की धर्मबहनों द्वारा इस विद्यालय का संचालन किया जाता है जिसमें लगभग 240 विद्यार्थी पढ़ते हैं। धर्मप्रांतीय प्रवक्ता फादर विलियम मेनेजेसे ने कहा कि यह दुःख समाचार है और ऐसे समय में यह खबर आयी है जब हम धर्मप्रांत की स्थापना की वर्षगाँठ समारोह मनाने की तैयारी में हैं। 11 और 12 फरवरी के कार्यक्रमों में शामिल होनेवाले विशिष्ट अतिथियों में वाटिकन के भी कुछ अधिकारी शामिल हैं।
फादर मेनेजेस ने कहा कि स्कूल के अधिकिरियों ने व्यापक स्तर पर भोजन में जहर या फूड पोईजनिंग के मामले के बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया है। सिस्टर सांथूमायूर ने कहा कि 27 अन्य विद्यालयों को दिये गये खाद्य सामग्री से ही विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए दोपहर को भोजन तैयार किया गया था। सिस्टर शुभा मोरास ने कहा कि भोजन के नमूने को जाँच के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने में दो दिन लगेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.