2012-02-01 11:32:48

बैरूथः साऊदी अरब में 35 ख्रीस्तीयों को प्रार्थना करने के लिये गिरफ्तार किया गया


बैरूथ, 01 फरवरी सन् 2012 (एशिया न्यूज़): विश्व व्यापी मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राईट्स की रिपोर्ट के अनुसार साऊदी अरब के जेड्डा में प्रार्थना के लिये एकत्र इथियोपिया के 35 ख्रीस्तीयों की पिटाई की गई, उनके साथ गाली गलौच किया गया तथा गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार दिसम्बर माह में छः पुरुषों एवं 29 महिलाओं को सिर्फ़ इसलिये गिरफ्तार किया गया था कि वे प्रार्थना करने के लिये एकत्र हुए थे। इनमें से दो महिलाओं तथा एक पुरुष ने मानवाधिकार संगठन को बताया कि पहले उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उसके बाद बुरायमान बन्दीगृह में डाल दिया गया। कारावास में महिलाओं के कपड़े उतरवाये गये तथा उनका मज़ाक उड़ाया गया जबकि पुरुषों की पिटाई की गई तथा उन्हें "काफ़िर" कहकर पुकारा गया।

बन्दियों ने उपयुक्त स्वास्थ्य सेवा न मिल पाने की भी शिकायत की जिनमें एक डायबीटीज़ का मरीज़ था। उन्होंने साऊदी तथा ग़ैर साऊदी नागरिकों के बीच भेदभाव की भी बात बताई।

ख्रीस्तीयों ने बताया कि दस दिन कारावास में बन्द रखने के बाद उन्हें एक अदालत ले जाकर उनसे एक दस्तावेज़ पर बलपूर्वक हस्ताक्षर करवाये गये। अधिकारियों ने उनसे कहा कि उनपर "अनाधिकारिक मिलने जुलने" का आरोप है जो साऊदी अरब में निषिद्ध है।

मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राईट्स के अनुसार साऊदी अरब में धार्मिक असहिष्णुता का यह एक और उदाहरण है।









All the contents on this site are copyrighted ©.