2012-01-31 13:06:48

वाटिकन सिटीः कलीसिया के अधिकार पर वाटिकन एवं फिलीस्तीनी नेताओं में बातचीत जारी


वाटिकन सिटी, 31 जनवरी सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन तथा फिलीस्तीनी अधिकारियों के बीच काथलिक कलीसिया के अधिकारों पर बातचीत जारी है।

सोमवार, तीस जनवरी को वाटिकन ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि 28 जवनरी को रामाल्लाह स्थित फिलीस्तीनी राष्ट्रपति के मुख्यालय में वाटिकन तथा फिलीस्तीनी मुक्ति संगठन के नेताओं के बीच बातचीत हुई।

बातचीत का नेतृत्व वाटिकन की ओर से वाटिकन के उप विदेशसचिव मान्यवर एत्तोरे बालेस्त्रेरो तथा फिलीस्तीनी राष्ट्रपति के परामर्शदाता ज़ियाद आल बान्दाक द्वारा किया गया।

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि बातचीत सौहार्द्रपूर्ण एवं मैत्री के वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान वाटिकन द्वारा कुछ समय पहले प्रस्तुत प्रारूप पर विचार विमर्श किया गया। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रारूप पर काम जारी रखने के लिये एक तकनीकी दल की स्थापना को भी अनुमोदन दिया। आगामी जून 11 को, वाटिकन में, इस बारे में एक बैठक की भी घोषणा की गई।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरिको लोमबारदी ने उक्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया किन्तु कहा कि बातचीत "सदभावना का एक रचनात्मक संकेत सिद्ध हुआ है।"

ग़ौरतलब है कि सन् 2000 में वाटिकन तथा फिलीस्तीनी अधिकारियों ने एक "मूलभूत समझौते" पर हस्ताक्षर किये थे जिसके तहत फिलीस्तीनी अधिकारियों द्वारा प्रशासित भूमि पर काथलिक कलीसिया के अधिकार तथा उसकी प्रेरितिक गतिविधियों को परिभाषित किया गया था। इसी पर एक औपचारिक संधि हेतु उक्त बातचीत जारी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.