2012-01-28 14:15:26

चौथा अंतरराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस 30 जनवरी को


रोम, 28 जनवरी, 2012(एशियान्यूज़) चौथे अंतरराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के अवसर पर 30 जनवरी रविवार को 2500 शहर के लोग प्रार्थना समारोह में हिस्सा लेगें। इस प्रार्थना सभा का आयोजन येरूसालेम के युवाओं और ‘यूखरिस्तीय अडोरेशन प्रेयर फॉर पीस’ के सदस्यों द्वारा किया गया है।
अन्तरराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस लोकप्रिय बनाने के लिये कई युवा संगठनों ने अपना योगदान दिया है जिनमें ‘नैशनल एसोसिएशन’ ‘पापा ब्वॉएस’, ‘यूथ फॉर लाइफ़’, ‘द चैपल ऑफ अडोरेशन’, ‘यूखरिस्ट गैदरिंग ग्रूपस् और एकता, शांति और मेल-मिलाप के लिये कार्यरत अन्तरकलीसियाई संगठन प्रमुख हैं’।
एशियान्यूज़ के अनुसार 30 जनवरी रविवार के देवदूत प्रार्थना के समय इन संगठनों के प्रतिनिधि संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे। अन्य सदस्य यूखरिस्तीय समारोह और यूखरिस्तीय आराधना में अपनी प्रार्थना चढ़ाएंगे।
न्याय एवं शांति के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल तुर्कसन ने युवाओं को एक संदेश भेजकर उनसे आग्रह किया है कि वे पवित्र भूमि येरूसालेम में शांति के लिये प्रार्थना करें।
कार्डिनल तुर्कसन ने कहा, "युवा शांति के श्रोत हैं। युवाकाल एक ऐसा समय है जब हम जिन मूल्यों जैसे सत्य, स्वतंत्रता, न्याय, प्रेम और भ्रातृत्व को उत्साहपूर्वक ढूँढ़ते हैं, वह आज कमजोर होता नज़र आता है फिर मैं आपको धन्यवाद देता हूँ क्योंकि आपने येसु की कलीसिया की क्रियाशीलता, युवा तथा सुन्दर पक्ष को दुनिया को दिखलाया है।"
विदित हो कि 30 जनवरी रविवार को येरूसालेम के ‘होली सेपल्चर बसिलिका’ के कलवरी की वेदी पर 6 बजे प्रातः यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया जायेगा।
इधर होली लैंड से फादर पियेरबतिस्ता पित्साला ने युवाओं को अपने संदेश में है कि वे अन्तरराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस पर सबों का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा, "विश्व प्रार्थना दिवस हमें सुदृढ़ करता है ताकि हमें झगड़ों से मुक्ति मिल सके और हम एकता के एकसूत्र मे बँध सकें तथा उस पिता ईश्वर को धन्यवाद दें जिन्होंने हमें येसु मसीह को दिया है।"









All the contents on this site are copyrighted ©.