2012-01-25 12:43:12

कर्नाटकः अत्याचार के विरुद्ध प्रदर्शन


कर्नाटक, 25 जनवरी सन् 2012 (कैथन्यूज़): मैंगलोर में, 27 जनवरी को, ख्रीस्तीय, मुसलमान एवं मानवाधिकार दल एक साथ मिलकर कर्नाटक राज्य में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नित्य बढ़ते हमलों का विरोध करने हेतु एक प्रदर्शन में भाग लेंगे।

उक्त दल, विशेष रूप से दक्षिण कन्नड़ तथा उडडुपी ज़िलों में, "कभी न समाप्त होनेवाले साम्प्रदायिक हमलों तथा अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण व्यवहार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं।"

प्रदर्शन के बाद उप-कमिशनर के कार्यालय के समक्ष एक सार्वजनिक सभा का भी आयोजन है जिसमें साम्प्रदायिक स्तर पर भेदभाव करनेवाले अधिकारियों के निलम्बन तथा योग्य एवं निष्पक्ष अधिकारियों की नियुक्ति की भी मांग की जायेगी।

काथलिक कलीसिया सहित सभी अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों, इस्लामी संगठनों एवं मानवाधिकार दलों के संघ ने एक वकतव्य जारी कर कहा, "अल्पसंख्यक समुदायों एवं उनके धार्मिक स्थलों पर आक्रमणों ने हाल में असहनीय ऊँचाईयों को छू लिया है।"

वकतव्य में कहा गया कि केवल सन् 2011 में मुसलमान समुदाय के सदस्यों के विरुद्ध 66 तथा ख्रीस्तीय समुदाय के सदस्यों के विरुद्ध कम से कम 15 हमले किये गये थे।

वकतव्य में कहा गया, "यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस प्रकार के अत्याचार के परिणामस्वरूप ही अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।"

उक्त दल, साम्प्रदायिक हिंसा के निवारण, नियंत्रण एवं पुनर्वास सम्बन्धी विधेयक के आवश्यक संशोधन एवं कार्यान्वयन की भी मांग करेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.