2012-01-23 13:07:54

पुरोहितों, धर्मबहनों और धर्मसमाजियों के लिये जीवन बीमा योजना


नयी दिल्ली, 23 जनवरी, 2012(कैथन्यूज़) ‘कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ‘सीएचएआई’(चाई) ने कैथोलिक पुरोहितों, धर्मबहनों और धर्मसमाजियों तथा उनकी संस्थाओं के सदस्यों के लिये जीवन बीमा योजना उपलब्ध कराया है।
‘चाई’ के योजना विभाग के मैनेजर सुन्दर बुंगा ने बताया कि पुरोहित, धर्मसमाजी और और धर्मबहनें किसी भी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्दर नहीं आते हैं इसलिये हमने उनके लिये यह योजना शुरु करना का निर्णय किया है जिसे मार्च में लागू किया जायेगा।
उनका मानना है कि धर्मसमाजियों को भी जीवन बीमा कराने की आवश्यकता है क्योंकि आधिकारिक चिकित्सा केन्द्रों, संस्थानों, नर्सिंग होम और अस्पतालों में चिकित्सा-खर्च में वृद्धि हो गयी है।
सुन्दर बुन्गा ने बतलाया कि ‘चाई’ के सदस्य अस्पतालों में जहाँ 20 से अधिक बेड की सुविधायें हैं पैनलबद्ध हो जायेंगे। सभी नामांकित सदस्यों को एक पहचान पत्र दिये जाये जायेंगे ताकि वे सुविधाओं का उपयोग कर सकें।
पैनलबद्ध अस्पतालों में नकदरहित चिकित्सा उपलब्ध होगा। और यदि अस्पताल पैनलबद्ध नहीं हो तो इलाज़ में जो खर्च होगा उसे जीवनबीमा कम्पनी प्रतिपूर्ति कर देगी।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सदस्य जिनका तबादला देश के भीतर हो वे जीवन बीमा योजना के लाभ से वंचित नहीं होंगे।
ज्ञात हो कि जीवन बीमा की योजना ‘चाई’ की उस योजना का फल है जिसमें पिछले अक्तूबर माह में वाराणसी में हुए वार्षिक आम सभा में शासी निकाय ने इस योजना को मंजूरी दी थी। इस सभा में 500 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।



.









All the contents on this site are copyrighted ©.