2012-01-17 12:28:42

मुम्बईः काथलिक मंच ने बॉलीवुड गाने का किया विरोध


मुम्बई, 17 जनवरी सन् 2012 (कैथन्यूज़): मुम्बई के काथलिक सैक्यूलर फोरम सी.एफ.सी. ने बॉलीवुड की एक भावी फिल्म के लिये निर्मित उस गाने का विरोध किया है जिसमें "होसान्ना" शब्द का प्रयोग किया गया है।

ख्रीस्तीय एवं यहूदी धर्मों में "होसान्ना" शब्द एक सम्मानीय शब्द होने के कारण उक्त फोरम ने धमकी दी है कि यदि फिल्म के गाने से यह शब्द नहीं हटाया गया तो वह सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शनों का आयोजन करेगा।

बॉलीवुड की भावी फिल्म "एक दीवाना था" के लिये विख्यात संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान ने इस गाने को तैयार किया है।

फोरम के महासचिव जोसफ डायस ने कहा, "विश्वव्यापी स्तर पर "होसान्ना" बाईबिल धर्मग्रन्थ में निहित प्रार्थनाओं का अंग है जिसका उपयोग प्रभु की स्तुति के लिये यहूदी एवं ख्रीस्तीय दोनों ही धर्मों के अनुयायी करते हैं।"

उन्होंने बताया कि उक्त फिल्म उस लड़के की कहानी है जो एक ऑरथोडोक्स मलयाली ख्रीस्तीय लड़की से प्रेम करता है। श्री डायस ने कहा कि ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय परिवारों में फिल्में देखना, पार्टियों में जाना तथा प्रेम प्रसंगों में पड़ना अभी भी वर्जित कर्म हैं।

काथलिक फोरम ने फिल्म के गीत में "होसान्ना" शब्द के प्रयोग के लिये क्षमा याचना की मांग की है तथा अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे ख्रीस्तीय एवं यहूदी धर्मों के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुँचानेवाले गीत पर तुरन्त रोक लगवायें।

यहूदी धर्म में "होसान्ना" का अर्थ होता है कृपया बचाईये तथा ख्रीस्तीय धर्म में ईश्वर की स्तुति के लिये "होसान्ना" शब्द का प्रयोग किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.