2012-01-17 12:27:45

नई दिल्लीः भारत भी ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना सप्ताह मनायेगा


नई दिल्ली, 17 जनवरी सन् 2012 (कैथ न्यूज़): भारत के ख्रीस्तीय गिरजाघर एवं ख्रीस्तीय समुदाय भी विश्वव्यापी कलीसिया के साथ 17 से 25 जनवरी तक ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना में शामिल हो रहे हैं।

प्रति वर्ष जनवरी माह के दूसरे सप्ताह से ख्रीस्तीयों के बीच एकता के लिये प्रार्थना सप्ताह मनाया जाता है। ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहित करने के लिये काथलिक कलीसिया द्वारा प्रार्थना सप्ताहों का सिलसिला सन् 1908 ई. में आरम्भ किया गया था।

इस वर्ष प्रार्थना सप्ताह की धर्मविधिक प्रार्थनाएँ पोलैण्ड के ख्रीस्तीयों द्वारा लिखी गई हैं। इनमें कुरिन्थियों को लिखे सन्त पौल के पत्रों पर गहन चिन्तन किया गया है।

भारत में कलीसियाओं की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष मान्यवर रॉजर गायक्वाड ने ख्रीस्तीयों के बीच एकता को अनिवार्य बताते हुए कहा, "सुसमाचार के साक्षी बनने के लिये ख्रीस्तीयों के बीच एकता का होना अनिवार्य है।"

उन्होंने कहा कि वर्तमान जगत के बहुलवादी समाज में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के समक्ष आनेवाली चुनौतियों का सामना करने के लिये भी एकता का होना नितान्त आवश्यक है।" उन्होंने कहा, "एकता, भ्रातृत्व को प्रोत्साहन देती, समुदायों को सशक्त बनाती तथा प्रभु ख्रीस्त के सभी अनुयायियों में आनन्द का संचार करती है।"

भारत में कलीसियाओं की राष्ट्रीय समिति तथा विश्वव्यापी कलीसियाओं की समिति ने ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहित करने के लिये गठित वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय समिति के साथ मिलकर भारत में इस प्रार्थना सप्ताह का आयोजन किया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.