2012-01-16 11:59:11

भगदड़ में 12 लोगों की मौत


जागरण ब्यूरो, इंदौर। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा तहसील में प्रसिद्ध हुसैन टेकरी पर बीती रात जलते हुए अंगारों पर चलने के दौरान हुई भगदड़ में शुक्रवार 13 जनवरी की रात 12 लोगों की मौत हो गई है।
विदित हो कि जावरा की हुसैन टेकरी प्रदेश भर में प्रसिद्ध हैं। यहां मोहर्रम के चालिसवें दिन चेहल्लूम पर्व पर दूर-दूर से लोग आते हैं। इस दिन यहां मेला लगता है जिसमें हर साल हजारों की तादात में श्रद्धालु जुटते हैं। मान्यता है कि चूल पर चलने के बाद किसी मरीज को लगी प्रेत बाधाएं भाग जाती हैं। इस कारण यहां दिमागी एवं विक्षिप्त मरीज ज्यादा आते हैं।
घटना में 6 महिला सहित 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में रतलाम, सागर के अलावा राजस्थान व गुजरात से आए श्रद्धालू शामिल हैं।
वहां पहुंचे गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने हादसे की मजिस्ट्रट जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा भी की गई है। गृह मंत्री ने माना कि प्रारंभिक तौर पर इसमें प्रशासनिक गलती है।
रतलाम कलेक्टर राजेंद्र शर्मा के मुताबिक दरवाजे के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनको खंगालने के बाद घटना की वजह का पता लगाया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.